Chhapra: स्थानीय अम्बेडकर स्मारक भवन परिसर में परिगणित जाति कल्याण संघ के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास एवं संत गड़के महाराज की जयन्ती मनाई गई.

संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार मांझी के नेतृत्व में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने दोनों संतो के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया.

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में शैलेन्द्र राम ने संत शिरोमणि रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत रविदास ने हमेशा ही जात पात ऊंच नीच का विरोध किया. एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर समाज में जागरूकता पैदा कर उन्होंने एक सामाजिक समरसता का माहौल कायम रखने के लिए सभी प्रयास किये. जिसके फलस्वरूप हम एकता और अखंडता के सूत्र में बंधे है.

वही उपाध्यक्ष सुपेन्द्र नाथ चौधरी, डॉ मेराज आलम, विनोद कुमार, सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचारों को रखा और युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया.

इस अवसर पर कृष्ण कांत दास, नंद किशोर राम, तारकेश्वर प्रसाद, सुरेश माँझी, श्रीराम महतो, गणेश चौधरी कोषाध्यक्ष, शिवकुमार राम, रामलाल माँझी, दीनबंधु माँझी, रमेश चंद्र, योगेंद्र माँझी, सत्यप्रकाश माँझी, टिंकू पासवान, शैलेन्द्र माँझी, गोविंद पासवान अधिवक्ता, अनिल प्रसाद, श्रवण बैठा, बिक्की बैठा, सरोज कुमार, दीपू कुमार, ब्यास माँझी, महेश चौधरी आदि लोग उपस्थित थे.

Chhapra: पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर एस डी एस पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर का उद्धघाटन प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा की रक्तदान इस संसार का सबसे बहुमूल्य दान है, स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए. रक्त में कोई छुआ छुत नही होती, रक्त का कोई मजहब नही होता. हम सब के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाले युवा अपने आप मे महान है मै इनके हौसले को प्रणाम करता हूँ.

रक्तदान करने वालो में कुँवर जयसवाल, बुफान अंसारी, नीतीश सिंह, प्रतीक कुमार सहित कई युवा शामिल थे. इस अवसर पर रक्तदान करने वाले युवाओं को अंगवस्त्र देकर एस डी एस पब्लिक स्कूल के निर्देशक डॉ राकेश कुमार सिंह ने सम्मानित किया.

रक्तदान शिविर आयोजित करने मकेसर पंडित, सत्यानंद कुमार, आशुतोष बाबा, आदित्य सिंह का अहम योगदान रहा.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा इकाई द्वारा गांधी जयंती को महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया. महात्मा गांधी जयंती एव राष्ट्र के गौरव सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की नई शिक्षा नीति गांधी जी के सपनों के अनुरूप है, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने देश के किसानों के उत्थान के लिए जो कार्य किया, वहीं कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरा कर रहे है.

गाँधी जी की जयन्ती तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती छपरा जिला के सभी मंडलों में तथा सभी शक्ति केन्द्रों पर मनाई गई.

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला के महामंत्री शातंनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, नगर महामंत्री अजय साह सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे.

लहलादपुर:  प्रखंड क्षेत्र के बसहीं स्थित भाजपा कार्यालय तथा थिंक ऑफ न्यू इंडिया यूथ क्लव के परिसर में युगपुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा भारत रत्न मदनमोहन मालवीय की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर मालायार्पन तथा पुष्पांजलि अर्पित किया गया.

समारोह की अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा ने की. समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला. इस जयंती समारोह में आशुतोष अनल, अजय राय, वीरेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश राय, थिंक ऑफ न्यू इंडिया यूथ क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, मुरारी सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर कुलपति प्रोफ़ेसर हरिकेश सिंह, एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र व पूर्व एनएसएस समन्वयक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वंयसेवको द्वारा सर्व प्रथम विश्वविद्यालय कैंपस में स्वच्छता अभियान चला कर पूरे विश्वविद्यालय के आंतरिक कैंपस को स्वच्छ एवं सुंदर बना बनाया गया.

जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि स्वामी अतिदेवानंद महाराज कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति ए के झा, कुलसचिव सैयद रजा, एनएसए समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र, पूर्व एनएसए समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने बताया कि वर्तमान समय में एक नए भारत का निर्माण करना है तो स्वामी जी के बताए गए रास्ते पर चलना होगा.

तभी जाकर हम एक नव भारत का निर्माण कर सकते हैं. जहां ना कोई जात पात होगी ना कोई भेदभाव होगा. सभी लोग एक समान होंगे.

कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने अपने वक्तव्य मे सभी लोगो से राष्ट्र निर्माण में शामिल होने की अपील की.

इस अवसर पर मंच संचालन प्रो० सुधा बाला ने किया वही रमेश कुमार प्रोफेसर लाल बाबू ,अशोक सिंह, उमाशंकर सिंह, सुधीर कुमार, डॉ पूनम सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ कृष्ण कुमार, प्रोफेसर उमाशंकर यादव, कार्यक्रम अधिकारी विनिता सिंह, एनएसएस स्वंयसेवक प्रीति कुमारी, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, सुजीत कुमार, टिंवकल कुमारी, निधि कुमारी, समीक्षा, रंजीत भोजपुरिया, आर्य सत्संगी सिल्की कुमारी व अन्य ने भी अपने विचार रखे.

Chhapra: लुई ब्रेल के जयंती पर गुरुवार को छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी नेत्रहीन बच्चों के विद्यालय पहुंच कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एक सराहनीय कार्य करते हुए अपनी तरफ से सभी नेत्रहीन बच्चों के बीच करीब 100 गर्म कपड़े भी वितरित किया.

सारण प्रमंडल नेत्रहीन संघ छपरा द्वारा आयोजित इस समारोह में छपरा के विधायक सीएन गुप्ता, पूर्व मंत्री उदित राय, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर राय व अन्य अतिथि उपस्थित थे.

इस से पूर्व सभी अतिथियों ने लुई बेल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान मेयर ने कहा कि नेत्रहीन हम सभी बच्चों को आगे बढ़ाने और उनके विकास में मदद करनी चाहिए.

छपरा: पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनी. सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने दरोगा राय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. 

पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आयुक्त.
पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आयुक्त.                                        Photo: Kabir Ahmad/Chhapra Today   

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद, एसपी पंकज कुमार राज, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार चौधरी, डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे.  

पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय का जन्म 2 सितम्बर 1922 को सारण जिले में हुआ था. वे बिहार के 10वें मुख्यमंत्री थे. 16 फ़रवरी 1970 से 22 दिसम्बर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.