Chhapra: शहर में बीती शाम से देर रात तक हुई बारिश ने आम से खास सबको पानी पानी कर दिया है. नगर निगम, जिला परिषद, नगर थाना, अभियंता जिला परिषद, डीडीसी आवास यहां तक कि जज कॉलोनी में भी जलजमाव की स्थिति है.जब ख़ास लोगों के कार्यालय से लेकर ऑफिस तक जलजमाव है तो आएम जनता कैसे अपनी जिंदगी के लिए जूझ रही है आप अन्दाजा लगा सकते है.

गरीबो के लिए बुधवार की रात कयामत की रात

बुधवार को शाम करीब 6 बजे से प्रारंभ हुई बारिश देर रात 2 बजे तक बरसी है. कभी कम कभी ज़्यादा ऊपर से आकाशीय बिजली की आवाज़ गरीब ने अपने सीने पर ही हाथ रख रात गुजारी है. सड़कों के किनारे रहने और अपना जीवन गुजार बसर करने वाले लोगों के लिए बुधवार की रात कयामत की रात थी.

डीएम, एसपी आवास से लेकर जज आवास की सड़क पर था एक फिट जलजमाव

रात के 10 बजे शहर के दरोगा राय चौक से लेकर, सदर अस्पताल, जिला अधिकारी आवास, पुलिस अधीक्षक आवास, डीडीसी आवास, जिला परिषद अध्यक्ष आवास, नगर थाना, समाहरणालय, नगरपालिका चौक, जोगिनिया कोठी सड़क हर तरफ सड़कों पर एक फिट से ज्यादा पानी था.सदर अस्पताल में घुटना तक पानी

गुरुवार की सुबह कई आवासों, मुख्य सडकों से पानी निकल चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम, जिला परिषद आवास, डीडीसी आवास, नगर थाना, दरोगा राय चौक के साथ मुख्य रूप से छपरा सदर अस्पताल में घुटने तक पानी है. मरीज और उनके परिजन अपनी जान बचाने के लिए उसी घुटने तक पानी मे आने जाने को विवश है.

जलजमाव से सदर अस्पताल में संक्रमण का ख़तरा

सबसे ज्यादा विकट परिस्थिति सदर अस्पताल की है. जहां मुख्य द्वार के साथ परिसर में घुटने तक पानी है. इमरजेंसी वार्ड के सामने लबालब पानी मे ही मरीज आ रहे है. वही बगल के सुलभ शौचालय का पानी, मलमूत्र जलजमाव में घुलमिल गया है और परिसर में फैला है.सुबह सुबह ही जज कॉलोनी से पंप के सहारे निकला पानी

जज कॉलोनी से सुबह सुबह जलजमाव को हटाने के लिए पंप चलाया गया. लेकिन अस्पताल से जलजमाव को हटाने के लिए प्रशासन चिर निद्रा में सोई रही. 10 बजे तक ना अस्पताल के सफाई कर्मचारी थे ना नगर निगम के कर्मी जिससे कि जलजमाव हटाया जा सके पंप तो दूर की बात है.

बहरहाल चुनावी वर्ष में सड़कों पर जनता का सेवक बनने का दम भर रहे भावी जनप्रतिनिधि इस विपदा में नदारद है. 

 

Chhapra: मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने आपदा की इस घड़ी में सभी से सहयोग की अपेक्षा की है. श्री राय ने जनता के साथ साथ जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों से समन्वय बनाने का आह्वान किया है.

श्री राय ने COVID-19 वैश्विक महामारी से निपटने हेतु जिला प्रशासन, मढौरा प्रशासन तथा नगरा एवं नगर पंचायत मढौरा को जरूरी सुझाव देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य, समिति सदस्य, प्रमुख, मढौरा नगर के मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षद अपने इलाके में मुस्तैदी से बचाव हेतु कार्य में लगे हैं.

सभी के द्वारा प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने हेतू सभी प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क स्थापित करने हेतु एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करें, ताकि वह उनसे बात कर प्रतिनिधियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करावे.

विधायक श्री राय ने जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक सारण से मांग किया कि नगरा एवं मढौरा रेफरल अस्पताल के सभी कर्मियों को यथाशीघ्र मेडिकल किट एवं उसके बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क एवं बॉडी कवर कपड़ा एवं पुलिस कर्मियों के लिए जरूरी सामान उपलब्ध करावे.

विधायक श्री राय ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ी तो और भी जगह मरीजों के आइसोलेशन वार्ड के लिए उपलब्ध करा सकते हैं. श्री राय ने इस विपदा की घड़ी में सभी आम नागरिकों से अपील किया कि वह प्रशासन का सहयोग करें तथा जरूरी निर्देशों का पालन करें.