छपरा: कला के क्षेत्र में शहर की जानी-मानी संस्था मयूर कला केंद्र की 37वीं वर्षगांठ एवं देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर सेमिनार का आयोजन शनिवार को किया जायेगा.

रेडियो मयूर द्वारा आयोजित इस सेमिनार का विषय ‘रेडियो: सामाजिक, व्यक्तिगत एवं सांस्कृतिक विकास का एक माध्यम’ रखा गया हैं.

रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने बताया कि सेमिनार में शहर के गणमान्य लोग अपने विचार व्यक्त करेंगे. कार्यक्रम मयूर कला केंद्र, आर्य नगर में 11 बजे से शुरू होगा.

छपरा: देश बड़े आर्थिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में आम लोग बैंकों में पहुँच रहे है. जिसके कारण बैंकों के बाहर लम्बी कतारें देखने को मिल रही है. ऐसे में कतार में कड़े लोगों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से  ChhapraToday और Rotaract सारण के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच में निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गयी.

payau

 इसका शुभारम्भ बैंक के चीफ मेनेजर राकेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश कुमार, छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मो. चाँद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.  pani

बैंक में कतार में खड़े लोगों ने इस मुहीम की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया.

भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर राकेश कुमार इस प्रयास को सार्थक बताते हुए कहा कि बैंक में कैश जमा और निकालने वाले लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें. बैंक में कैश की कोई कमी नहीं है. सरकार के निर्देशानुसार बैंक के कर्मचारी तत्परता से कार्य कर रहे है. सभी को थोड़ा सब्र रखने की जरुरत है. बैंक के कर्मचारी पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहे है.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि प्रशासन सभी नागरिकों के लिए सदैव तत्पर है. ऐसे में जनता विधि व्यवस्था को बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट के सचिव मो. रिजवान, आशिफ हयात, महताब आलम, छपरा टुडे के कबीर अहमद, अमन कुमार, वरुण कुमार आदि उपस्थित थे.

छपरा/सोनपुर: विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला का उद्घाटन सूबे की पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जन समूह को संबोधित करते हुए मंत्री अनीता देवी ने कहा कि सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला देश ही नही बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है. सबसे बड़े पशु मेले में दूर दूर से लोग आते है. बदलते परिवेश में मेला भी बदला है.  मेला को विकसित और भव्य बनाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि बिहार में मंगलराज है. अपने प्रदेश में सभी को मान सम्मान मिल रहा है. हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ रहा है. मेले को अन्तराष्ट्रीय स्तर का बनाने में हर जरुरी कदम उठाये जा रहे है. 

गौरवशाली है अपना बिहार

कला संस्कृति मंत्री शिव चंद्र राम ने कहा कि हमारा इतिहास स्वर्णिम है. उसे विरासत के रूप में सजा संवार कर रखने की जरुरत है. सरकार विकास के लिए कृत संकल्पित है. सरकार इसके प्रगति के लिए कार्य कर रही है. मेले में बड़े बड़े कलाकार के साथ स्थानीय कलाकार आ रहे है. सभी को प्राथमिकता दी जा रही है. सभी का सम्मान हो रहा है. हमारा बिहार गौरवशाली बिहार है.

वही खनन एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के धार्मिक महत्व को देखते हुए सरकार ने इसके विकास के लिए कार्य कर रही है. प्रतिवर्ष मेला का स्वरुप और भव्य हो रहा है. बिहार के आर्थिक विकास के लिए मेला महत्वपूर्ण है. मेला के अंतराष्ट्रीय ख्याति के लिए सभी को मिल कर काम करने की जरुरत है.

पर्यटन विभाग की सचिव हरजोत कौर ने कहा कि पशुओं के मामले में विश्व का सबसे बड़ा मेला पहले राजस्व विभाग का मेला था. अब पर्यटन विभाग का हो गया है. ऐसा पर्यटन को बढ़ने के लिए किया गया है. विगत 5 वर्षो से सोनपुर मेले का आयोजन पर्यटन विभाग कर रहा है. पर्यटन बिहार का महत्वपूर्ण है बिहार की जीडीपी पर्यटन से जुडी है. पर्यटकों की संख्या सूबे में निरंतर बढ़ रही है. पर्यटन विभाग के सचिव ने कहा कि जिसने बिहार नहीं देखा, उसने कुछ नहीं देखा.

छपरा विधायक सी एन गुप्ता ने अपने संबोधन में सोनपुर मेले की ख्याति के साथ साथ रिविलगंज के गोदना सेमरिया मेले को भी विकसित करने की मांग की. 

सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन करने के दौरान कहा कि मेला को हाई-टेक किया जा रहा है. सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी स्टाल के माध्यम से दी जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि 1000, 500 के नोट वाली समस्या मेले में नहीं आएगी. सभी बैंकों को एटीएम के लिए निर्देश दिए गए है. कई महीनों से सभी द्वारा किये गए कठिन परिश्रम से मेला सफल हो पाता है।

इस अवसर पर मेला दर्पण का लोकार्पण किया गया साथ ही आम जनता के लिए सोनपुर मेला का एक मोबाइल App भी लांच किया गया है. जिससे मेले में आने में लोगो को जानकारी प्राप्त करने में सहूलियत होगी.

उद्घाटन सत्र के दौरान मंच पर आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीआईजी अजित कुमार राय, एसपी पंकज कुमार राज, जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरुण, तरैया विधायक मुद्रिका राय, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी सहित वैशाली और सारण जिले के दर्जनों जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे.

उद्घाटन के बाद बिहार गौरव गान का आयोजन हुआ. वही मशहूर पार्श्वगायिका अलका याग्निक ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झुमने को मजबूर कर दिया.

बनियापुर: कराह गाँव में रात भर श्रोता सुर संगम में गोता लगाते रहे. मौका था छठ महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या का. कार्यक्रम का शुभारंभ सीपीएस छपरा के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह और इसुआपुर प्रखंड के मुखिया सरोज कुमार गिरी ने फीता काट कर किया.

कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. मुस्कान ने पारम्परिक छठ गीतों से दर्शकों का मनमोह लिया. वही युवा कलाकार में प्रीतम प्यारे, मुकेश और महिला कलाकारों में प्रतिभा कुशवाहा ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी.

इस मौके पर कानपूर की कृतक ग्रुप ने भक्तिमय प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम का संचालन भोजपुरी गीतकार प्रिंस पवन ने किया. इससे पहले सुबह में अंचलाधिकारी ललन प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, युवराज सुधीर और इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार संगम ने सैकड़ो जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया. karah

इस पूजा के साथ मानवता की सेवा करने वाला कराह के इस पूजा समिति से सिख ले युवा तो देश का ना सिर्फ विकास होगा बल्कि समाज में समरसता फैलेगी. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने कहा कि पूजा समिति का यह प्रयास काफी सरहनीय है और युवा अगर ऐसे काम में लग जाय तो समाज में जरूरतमन्दों की संख्या कम हो जायेगी.  वही सभा को संबोधित करते हुए युवराज सुधीर ने कहा कि गरीबो की सेवा का जब मौका मिलता तब मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं और गरीबो की सेवा ही सच्ची पूजा है. मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार संगम ने कहा कि मानवता की सेवा में मिसाल है कराह गाँव का यह आयोजन.

मौके पर विनोद, धुपनारायन सिंह, मुरारी सिंह, सतन प्रसाद आदि लोगो के साथ सैकड़ो महिलाएं और पुरुष व्रती उपस्थित रहे.

बनियापुर: लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर के पर प्रखंड के हरपुर कराह में छठ महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. छठ पूजा समिति के राकेश निकुम्भ ने बताया कि गत सात वर्षों से छठ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. छठ पूजा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और मानवता की सेवा को लेकर किये जा रहे इस महा आयोजन में भोजपुरी कलाकारों जमघट लगेगा.  baniyapur-1

महोत्सव में इस बार जागरण कार्यक्रम के लिए उज्जवल निर्मल साधना इंटरटेनमेंट छपरा की टीम, सावन सुहाना गोपालगंज, रवि पांडये छपरा, बीरेंद्र सिंह, अजित सिंह बलिया, यूपी, प्रतिभा सिंह सोनपुर, प्रीति सिंह बलिया उत्तर प्रदेश को आमंत्रित किया गया है. chhath-web-copy

मेहमान कलाकार रूप में प्रीतम प्यारे और रामेश्वर गोप आदि भोजपुरी लोक गीतों को प्रस्तुत करेंगे. वही कानपुर उत्तर प्रदेश की कनिका ग्रुप भक्तिमय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे. वही महोत्सव के दौरान 101 गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया जायेगा. 

इसे भी पढ़े महापर्व छठ: घाटों की साफ़ सफाई में जुटी पूजा समितियां

इसे भी पढ़े सूर्य को अर्घ्य देने घर पहुंच रहे है परदेशी

baniyapur

महोत्सव के आयोजन को अध्यक्ष धुप नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें साफ़-सफाई, रौशनी आदि व्यवस्था पर चर्चा हुई. बैठक में संयोजक राकेश निकुम्भ, सचिव विनोद सिंह, अनुज सिंह, राणा प्रताप, शशांक शेखर, डब्लू सिंह, सोहराई साहनी, रामप्रवेश सिंह, मनोज सिंह सहित पूजा समिति के दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे.

छपरा: महापर्व छठ को लेकर तैयारी अब अंतिम चरण में है. बाज़ारों में खरीदारी को लेकर रौनक है. वही घाटों पर साफ़ सफाई में पूजा समिति के लोग जुटे है. 

इसे भी पढ़े सूर्य को अर्घ्य देने घर पहुंच रहे है परदेशी

पूजा समितियों के द्वारा घाटों पर लोगों को पहुँचने के लिए मार्ग को सुगम बनाया जा रहा है. शहर के धर्मनाथ मंदिर घाट, सत्यनारायण मंदिर घाट, नेवाजी टोला घाट, कटरा, दहियावां, रूपगंज, जयराम दास का मठिया घाट काफी जगहों पर समितियों के द्वारा तैयारियां की जा रही है. img_20161102_143752996_hdr_wm

धर्मनाथ मंदिर घाट पर चार पहिया वाहन जा सके इसके लिए सड़क का निर्माण आपसी सहयोग से लोगों के द्वारा किया जा रहा है. वही जय रामदास मठिया घाट पर चचड़ी पुल का निर्माण किया जा रहा है. ताकि नदी के दोनों और से घाट पर लोग पूजा कर सके. इसके आलावे घाटों पर रौशनी, पार्किंग और अन्य व्यवस्था किये जा रहे है. 

Video: बुला रही है रिश्तों और प्यार की चौखट…घर आ जाओ कहीं छुट ना जाये छठ…

घाटों पर साफ़ सफाई और आवश्यक कार्य के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों को सभी संवेदनशील छठ घाटों का निरीक्षण कर आवागमन, प्रकाश, पार्किंग आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिया है.

छपरा: शहर के चांदमारी रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप बुधवार की सुबह शिवलिंग मिलने से लोगों के कौतुहल फ़ैल गया. देखते ही देखते स्थानीय लोगों के साथ दूर-दूर से शिवलिंग देखने के लिए पहुँचने लगे.

मंदिर के पुजारी अवध किशोर पाण्डेय ने बताया कि सुबह में मंदिर में पहुंचे तो मंदिर के उत्तर दिशा में नज़र पड़ी तो जलजमाव के बीच शिवलिंग की आकृति दिखी जिसके बाद उन्होंने मंदिर प्रबंधन के लोगों को सूचना दी गयी. वहीँ मंदिर प्रबंधन से जुड़े हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुजारी की सूचना पर हम लोगों ने शिवलिंग को देखा. ऐसा प्रतीत होता है कि यह सौ से डेढ़ सौ साल पुराना है.

हालांकि शिवलिंग यहां कहां से आया या किसी प्राचीन शिव मंदिर के अवशेष होने की लोगों में चर्चा रही. लोग बताते है कि साल भर पहले पंचमुखी हनुमान मदिर का निर्माण कराया गया था. यहाँ आज भी लोग पूजा-पाठ करते है.

छपरा: चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी है. दिवाली ख़त्म होते ही लोग छठ पूजा के तैयारियों ने जुटे हुए है. इस वर्ष छठ पूजा की तिथि चार नवंबर से लेकर सात नवंबर तक है. महापर्व छठ पूजा में उपयोग में आने वाली सभी चीजों के दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है.

दउरा और सूप बनाने में जुटे कारीगर
शहर के हवाई अड्डा के मुख्य सड़क के किनारे कारीगर बांस से दउरा, सूप, डलिया आदि बनाने में जुटे है. छपरा टुडे संवाददाता से बात करते हुए कारीगर ने बताया कि हम लोग दुर्गा पूजा के बाद से ही इस कार्य में लग जाते है, छठ पूजा तक बांस के बने सभी सामानों को बेचते है.

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दामों में वृद्धि हुई है. एकहरा दउरा प्रति पीस 250 रूपये, दोहरा दउरा प्रति पीस 300 रूपये, सूप 60 रूपये, डलिया 50 रूपये और एकहरा दउरा (बड़ा, जिसमे सात कलसूप) प्रति पीस 550 रूपये का बिक रहा है.chhath

बताते चलें कि महापर्व छठ पूजा कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को मनाई जाती है. यह चार दिवसीय महापर्व है जो चौथ से सप्तमी तक मनाया जाता है. इसे कार्तिक छठ पूजा कहा जाता है.

छपरा: भाई के लंबी उम्र की कामना को लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में धूम धाम से भैया दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को बहुत से रूप में मनाया जाता है. भाई बहन के अनमोल रिश्ते को लेकर महिलाये और युवतियां बड़े ही उल्लास के साथ भैया दूज का त्यौहार मनाती है. 

भैया दूज को लेकर महिलाएं सुबह से ही तैयारियों में जुट गयी थी. मंगलवार होने के कारण उन्हें यह पूजा सूर्योदय के पूर्व ही करनी थी जिस कारण अहले सुबह ही कई स्थानों पर पूजा संपन्न हुई. पारंपरिक मंगल गीत को गाते हुए महिलाओं ने इस त्यौहार को मनाया. पूजा के बाद सभी ने अपने भाइयों को बजरी ( एक तरह का प्रसाद) खिलाया जिससे की उनकी लंबी उम्र बनी रहे.

आज के दिन कायस्थ लोग भगवान श्री चित्रगुप्त की आराधना करते है. 

छपरा: धनतेरस का दिन छपरा के दुकानदारों के लिए खुशाली भरा दिन रहा. शहर के सभी दुकानों पर मानों धन की वर्ष हो रही थी. शहर के सोनार पट्टी में धन्वन्तरी पूजा के दिन सुबह से ही बाजारों में रौनक थी हर तरफ चहल-पहल से पूरे दिन खरीददारी का बाजार गर्म रहा. छोटे हो या बड़े सभी व्यापारियों पर माता लक्ष्मी की कृपा बरस रही थी.

एक अनुमान के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 5 करोड़ तक के आर्थिक ग्राफ में वृद्धि हुयी हैं. शुक्रवार को शहर में करीब 20 करोड़ का कारोबार आंका गया. शहर के प्रमुख स्वर्णाभूषण दुकानों पर लोगों ने सोनें, चांदी के आभूषणों के साथ-साथ हीरा और प्लैटिनम की खरीददारी की. इस अवसर पर कई दुकानों में खरीदारी के बाद ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे थे. जिसमे स्कूटी और वाशिंग मशीन, फ्रीज सहित अन्य सामान शामिल थे.

लोगों ने इस धनतेरस आभूषण के आलावे दो पहिया और चार पहिया वाहनों की भी खरीददारी कर यादगार बनाया. कुल मिलकर अप्रत्याशित महगाई के बावजूद भी लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीददारी की.

छपरा: धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को सोना-चाँदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन आदि के दुकानों पर खरीदारों  की भारी भीड़ उमड़ेगी. धनतेरस पर सोना चाँदी खरीदने की परंपरा सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करते है.

शहर के मुख्य बाज़ारों में दुकाने सज चुकी है. इस दिन लोग भगवान की प्रतिमा के अलावा नये सामानों की खरीदारी करते है. कई दुकानों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की पेशकश की है. इस दिन पीतल, सोना, चांदी आदि खरीदने की परंपरा है. रसोई के लिए भी कुछ न कुछ सामान जरूर लिया जाता है. गाड़ी, घर की डील भी की जाती है. वैसे इस बार शुक्रवार को धनतेरस है तो इस दिन चांदी खरीदने से पैसों का लाभ होगा.

इस दिन कुबेर, यम और धन्वंतरि का पूजन होता है. इसके जरिए धन, लंबी उम्र और सेहत की कामना की जाती है. ऐसे में धनतेरस के मौके पर कुछ खास चीजों को खरीदने का विधान है. कहते हैं कि इससे घर में धन वर्षा होती है.

छपरा: बजरंग दल की नगर इकाई के द्वारा शुक्रवार को नगरपालिका चौक पर चाइनीज सामानों को जला कर विरोध किया गया. कार्यकर्ताओं ने लोगों से चीन में निर्मित सामानों का बहिष्कार करने की अपील की.

सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले जुलूस निकला जो नगरपालिका चौक पर सभा में तब्दील हो गया. कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा, चाइनीज लाइट जला कर विरोध किया.14795859_1845114305775197_707396759_o

बजरंग दल के संयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि भारत में चाइनीज पटाखे और लाइट की बिक्री से भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुँच रही है. युवा बेरोजगार हो रहे है. चीन की मदद से पाकिस्तान भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. भारत में चाइनीज सामान के उपयोग को रोकने के और जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रदर्शन किया गया है.

वही बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता ने प्रशासन से सरकारी विभागों में लगे चाइनीज सामानों को हटाने की मांग की.

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजू सिंह, पप्पू सिंह, दीपक गुप्ता, अमित राय, रणजीत समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे