हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के दशवें संस्करण का रंगारंग शुभारम्भ  बुधवार को हैदराबाद में होगा. टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में बेंगलुरु और हैदराबाद की टीमें एक दुसरे का सामना करेंगी.टूर्नामेंट में कूल मिलकर 60 मैच खेले जायेंगे. प्रतियोगिता का फाइनल मैच हैदराबाद में खेला जायेगा.

इसी साल फ़रवरी माह में हुई खिलाडियों की नीलामी ने इस टूर्नामेंट और भी दिलचस्प बना दिया है.इस बार बेन स्टोक्स, व मिल्स जैसे बेहतरीन खिलाडियों की महेंगी बोली लगा कर ख़रीदा गया है. ये खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगे. भारत सहित दुनिया भर के 9 देशों के अलग-अलग खिलाड़ी इस संसकरण के हिस्सा ले रहे हैं.

छपरा: शहर में रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा पंकज सिनेमा स्थित शिव-पार्वती मंदिर से निकली.

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा के दौरान हर कोई भगवान श्री राम की विशालकाय प्रतिमा के संग सेल्फी लेने को बेताब दिखा. डिजिटल के इस युग में सभी के हाथो में स्मार्टफ़ोन व्हाट्सअप्प की प्रोफाइल और स्टेटस दोनों को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रतिमा के सामने जाकर सेल्फी लेने में व्यस्त थे.

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें… 

इसे भी पढ़े: भक्तों के कैमरें में कैद हुए श्री राम

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

कई ने तो अपने इष्ट मित्र संग ही सेल्फी को लेकर श्री राम जन्मोत्सव को यादगार बनाने का काम कर रहे थे.

 

छपरा: शहर में राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गयी.

शहर के पंकज सिनेमा हाल के पास से प्रारंभ इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए सभी इस अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. जवान हो या बूढा, पुरुष हो या महिला बस सबके मोबाइल फोन में श्री राम ही दिख रहे थे. फोटो खीचने के साथ ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना सभी के जरुरी काम लग रहा था.

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें… 

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

छपरा: रामनवमी के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा स्टॉल लगाकर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया.

लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवालने बताया की संस्था के द्वारा श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया और शोभा यात्रा का स्वागत लियो के सदस्यों द्वारा फूल से किया गया.

इस शिविर में सचिव साकेत श्रीवास्तव, अमर नाथ, अली अहमद, समर आनंद, विक्की गुप्ता, आभास कुमार, सुमित कुमार, आशुतोष, पीआरओ कबीर आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: रोटरी सारण के द्वारा रामनवमी के अवसर पर शिविर लगा कर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया और मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

शिविर में छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया लगभग शिविर के माध्यम से लगभग हजार श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया तथा मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

वही छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता के नेतृत्व में साहेबगंज से थानाचौक तक झाड़ू लगा कर सफाई अभियान चलाया गया.

इस शिविर में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल,चन्द्र कान्त द्विवेदी, गोविन्द अग्रवाल, राजेश फैशन, विजय चौधरी, रतनलाल, राजकुमार गुप्ता, बासुकी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, राजु अग्रवाल, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, महेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

 छपरा: राम नवमी के अवसर पर मंगलवार को श्रधालुओं की भीड़ मंदिरों में दर्शन करने पहुंची. रामनवमी के साथ साथ श्रद्धालु चैत नवरात्र की नवमी में माँ दुर्गा की भी आराधना के लिए मंदिरों में भक्त पहुंचे थे. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरु हो गयी थी.  

शहर के कोट देवी, धर्मनाथ मंदिर, मारूति मानस मंदिर समेत तमाम मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन और पूजन करने के लिए जुटें. वही दूसरी ओर रामनवमी पर प्रत्येक साल निकलने वाला श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा शहर भ्रमण के लिए निकलेगी.

छपरा: लड़कियां आज किसी भी मामले में लड़कों से कमजोर नहीं है. बस एक मौका मिले तो वह भी अपने को साबित कर सकती है. वह भी लड़कों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकती है.

कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है सारण की बेटी निशा राज ने, जिसने रूस की राजधानी मास्को में हुए एनसीसी के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेकर आधे घंटे तक जेट विमान उड़ाई और अपने सपने को नई उड़ान दी.

शहर के रामनगर शिवटोला निवासी धनंजय सिंह एवं मनोरमा देवी की पुत्री निशा राज ने एनसीसी की 7 बिहार बटालियन का प्रतिनिधित्व करते हुए मास्को में दो सदस्यीय टीम के साथ आधे घंटे तक आसमान में जेट उड़ाने के गुर सीखे.

निशा जगदम कॉलेज की जूलॉजी आनर्स प्रथम खंड की छात्रा है. निशा ने बताया है कि बचपन से उन्हें सेना में ऑफिसर बनने का शौक रहा है. जिसके कारण उन्होंने कॉलेज में नामांकन के साथ ही एनसीसी को ज्वाइन किया है. निशा ने बताया कि अगर उसे मौका मिला तो एक दिन वह अकेले भी जेट उड़ाएंगी.

छपरा: नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छपरा नगर के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया.

पथ संचलन में बड़ी संख्या में पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक शामिल हुए. पथ संचलन की शुरुआत राजेंद्र कॉलेज से हुई.

छपरा(कबीर की रिपोर्ट): शहर के राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार की शाम जब राजेंद्र सरोवर पर लगी लाइटिंग लैंप को जलाया गया तो नज़ारा अद्भुत देखने को मिला. अँधेरे में डूबा रहने वाला शहर का राजेंद्र सरोवर रौशनी से जगमगा उठा. सरोवर के किनारे किनारे चारों ओर लाइटिंग लैंप लगाया गया है. युवा अब राजेंद्र सरोवर फोटोग्राफी के लिए रात में भी पहुँच रहे है. वहीँ बूढ़े और बुजिर्गों के टहलने के लिए सरोवर पहली पसंद बन गई है.
17355119_989751531154757_1300475168_n copy


स्थानीय निवासी सुधीर राज ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि हमारा शहर दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है. राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगने के बाद यहाँ आने पर ऐसा लगता है कि हम शहर से बाहर घुमने आये है. पिछले दिनों शहर में स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया है.  17351315_989751927821384_1332689776_n copy

राजेंद्र सरोवर में लोग टहलने, व्यायाम करने पहुंचते है. अब यहाँ आने वालों को रात में भी टहलने में कोई परेशानी नहीं होगी.  इसके साथ ही शिशु पार्क में भी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.17379903_989750121154898_464357626_o(1) copy

छपरा: ग्लोबल स्तर की तेज गति वाली इन्टरनेट की सुविधा अब सारणवासियों को उपलब्ध हो सकेगी. स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से ऐसा संभव होगा.

रेलटेल की नई ब्रॉडबैंड सेवा से छपरा भी अब प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया योजना से जुड़ जायेगा और सन 2022 में प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया की परिकल्पना को साकार करने में अहम सहयोगी होगा. इसके लिए केन्द्रीय दूरसंचार विभाग ने रेलटेल नेटवर्क से सहयोग लेते हुए सात करोड़ की राशि भी आवंटित कर दी है.

सारण के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मुलाकात की. केन्द्रीय मंत्री रूडी श्री रूडी ने कहा कि इस सुविधा से छपरा भी दूरसंचार के क्षेत्र में अन्य महानगरों के जैसा समृद्ध हो जायेगा.

बैठक में भारत संचार निगम के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव, मंत्री के निजी सचिव कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

छपरा: हाल ही के दिनों में देश में नोटबंदी के बाद सरकार के द्वारा लोगों को कैशलेस लेनदेन करने के लिए जागरूक किया गया. जिसके बाद छोटे से लेकर बड़े दुकानदारों ने भी अपनाया था. लेकिन अब वह कार्ड से पेमेंट लेने से कतरा रहे है. दुकानदारों द्वारा नए नए तरीके अपनाकर ग्राहकों को कार्ड से पेमेंट लेने की बजाय नगद में छूट का प्रलोभन दिया जा रहा है.fb

होली में खरीदारी करने निकले तरुण, मुकेश जैसे ग्राहकों ने बताया कि दुकानदार द्वारा कार्ड से पेमेंट लेने में आनाकानी की गयी. यही नहीं कैश पेमेंट पर छूट देने और कार्ड से पेमेंट करने पर कोई छूट नहीं देने की बात कही जा रही है. साथ ही इससे सरकार को टैक्स को भी चुराने का जुगाड़ लगाया जा रहा है.

बाजार में व्यापारियों के द्वारा ऐसा किये जाने से ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वही सरकार के कैशलेस मुहीम में भी बाधा आ रही है.