छपरा: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 रणधीर वर्मा क्रिकेट मैच का आयोजन मधुबनी में किया जा रहा है. जिसमें 3 अप्रैल को सारण और दरभंगा के बीच मैच खेला जाएगा. सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रशांत सिंह को कप्तान का कमान देते हुए खिलाड़ियों की सूची शॉपी.

इस अवसर पर टीम मैनेजर मुकेश कुमार प्रिंस, अनिल कुमार सिंह, संजय सिंह, रजनीश कुमार सिंह, कैसर अनवर आदि उपस्थित थे.
खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.

प्रशांत कुमार सिंह (कैप्टन)
अमित कुमार सिंह
मनीष मयंक
सोनू शर्मा
अंकुश कुमार
निशांत कश्यप
आरिफ इकबाल
अभिषेक आर्य
सौरभ
सोनू कुमार राय
हिमांशु राज

छपरा: गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में सभी को ठंडे पानी की चाहत होती है. गर्मी के मौसम शुरू होते ही देसी फ्रिज यानी मटके की मांग बढ़ गयी है.

शहर से लेकर गांवों में लोग मटके खरीद रहे है. जिसे लेकर बाज़ारों मटकों की दुकान सज गयी है. बिजली नही होने पर फ्रिज तो काम नही करता पर देसी फ्रिज के ठंडे पानी से राहत मिलती है. मिट्टी के इन मटकों की मांग बढ़ने से इस व्यवसाय में लगे लोगों के आमदनी के श्रोत बढ़े है. प्लास्टिक के बर्तनों आदि के आने के बाद से कुम्हारों के व्यवसाय पर बड़ा असर पड़ा है.

मिट्टी के मटके में रखे पानी की सोंधी खुशबू आपको भी भा रही होगी. इस प्राकृतिक फ्रिज को गावों से लेकर शहरों और महानगरों के लोग गर्मियों के दिनों में उपयोग करते दीखते है.     

छपरा: रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने जरुरतमंद राजेश कुमार प्रजापति को रक्तदान कर इनकी जान बचाई. रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है. बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है. साल में कम से कम दो बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए.


इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार तथा सचिव राजेश जायसवाल ने कहा रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष मानव सेवा में हमेशा आगे रहते है. इनसे हमें प्रेरणा मिलती है. रोटरी सारण लगातार बारह वर्षों से समाज सेवा तथा मानव सेवा में अग्रसर है.

छपरा: गर्मी और गर्म हवाएं लोगों को सता रही है. लू चलने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दोपहर के समय सड़के सुनसान दिख रही है. बुधवार को जिले के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. तापमान इस मौसम के अधिकतम स्तर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया. हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को तापमान में कमी की सम्भावना जाहिर की गयी है.

गर्मी से बचाव में जुटे लोग
गर्मी से बचने के लिए शीतल पेय पदार्थ आदि का लोग सेवन कर रहे है. सत्तू, गन्ने का जूस, आइसक्रीम आदि की मांग इन दिनों बढ़ गयी है.

लू से बचना जरुरी
गर्मी और साथ में लू से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए जरुरी है कि धूप में निकलने से पहले बचाव के उपाय किये जाए. लू से बचने के लिए पानी का सेवन अधिक से अधिक करें. साथ ही छाता का प्रयोग करें. आँखों की सुरक्षा के लिए गोगल्स का करने से राहत मिलती है.

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. नगर पंचायत चुनाव 2017 हेतु नामांकन का कार्य प्रारंभ हो चुका है. विधि व्यवस्था के संधारण हेतु चुनाव क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू किया गया है. सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन शक्ति से करें. आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान 21 मई तथा मतगणना का कार्य 23 मई को निर्धारित है. नामांकन का कार्य 19 अप्रैल 2017 से 27 अप्रैल 2017 तक होगा जबकि समीक्षा की तिथि 28 एवं 29 अप्रैल को निर्धारित है. नामांकन वापसी की तिथि 2 मई को होगी एवं अंतिम रुप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवेदन 3 मई को होगा.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा जनसभा तथा जुलूस का आयोजन किया जाएगा. इस क्रम में विधि व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना होती है, अतः आदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार का जनसभा, जुलूस, धरना एवं प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग हेतु संबंधित अनुमंडलाधिकारी से पूर्णानुमति सुनिश्चित रूप से प्राप्त कर लें. नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हेल्पडेस्क स्थापित करेंगे तथा किसी प्रकार की असुविधा होने पर उसकी सूचना दी जा सके.

 मशरक: थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह हुई ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गयी वही तीन अन्य जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.उधर घटना से उग्र लोगों ने मुख्य पथ को घंटो जाम करते हुए आगजनी की. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर पोखरा गांव निवासी राधामोहन राम का 30 वर्षीय पुत्र राकेश राम बताया जाता है.वही घायलों में मठिया गांव के शम्भू पाण्डेय तथा उनका पुत्र अजय पांडेय और विजय पाण्डेय शामिल हैं.

स्थानीय पुलिस के द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया है लेकिन मौका पाकर चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि ट्रक के अनियंत्रित होने के कारण यह घटना घटी है.घटना के कारण लोगों में काफी आक्रोश है और एसएच 73 पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना का कारण लोग पुलिस को ठहरा रहे हैं. आक्रोशित घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने के मांग कर रहे थे.

मांझी: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब ने मांझी इण्टर कॉलेज में मेगा हेल्थ चेक अप कैंप लगाया. इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में लायन डॉ एस के पांडेय, डॉ यू के पाठक, डॉ नविन द्विवेदी, डॉ अनिल कुमार, डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा मरीजों की जाँच कर उन्हें मुफ्त में दवा एवं रोगों के बारे में उचित सलाह दी गई.

लायंस क्लब द्वारा लगाया गये इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप से सैकड़ों लाभान्वित हुए. इस अवसर पर लायन आशुतोष शर्मा, पी के सिंह, रणधीर जी, राजेश प्रसाद जी सहित सभी लायन सदस्य उपस्थित है. जानकारी जन संपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी.

छपरा: आगामी 13 अप्रैल को राजेन्द्र स्टेडियम में भारत सरकार के एपिड योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण का वितरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें वर्ष 2016 में चयनित दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि शिविर में केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी भी उपस्थित रहेंगे. दिव्यांगजनो एवं उनके अभिभावक की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनिुयक्ति की गयी है, जो हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे.

आयोजन की विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, मोबाईल नं0 9431818362 एवं अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार मोबाईल नं0 9431210855 को दी गयी है. जिन्हें विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई भी सूचना उनके मोबाईल नं0 पर दिया जा सकता है.

दिव्यांगजनो को लाने वाले वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था राजकीय बालिका इंटर काॅलेज छपरा के परिसर में की गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम, छपरा को पीने का शुद्ध जल एवं सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

छपरा: सूबे के दूरस्थ जिले से राजधानी पटना अधिकतम 5 घंटे में पहुँचने के मद्देनजर पथ निर्माण विभाग के द्वारा सारण जिलान्तर्गत 

स्वीकृत पथों और पुल, पुलियों के निर्माण कार्य का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यारम्भ करेंगे. स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री 21 पथों और 5 पुल, पुलियों के निर्माण का कार्यारम्भ करेंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय करेंगे. वही खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी मुख्य अतिथि होंगे.

छपरा: जिले में इन दिनों अगलगी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. गर्मी और तेज पछुआ हवाओं के चलने से छोटी से चिंगारी भयानक रूप लेते हुए फसल और घर को अपने चपेट में ले ले रही है.

ऐसे में अग्निशमन विभाग की जबाबदेही भी बढ़ गयी है. प्रतिदिन अग्निशमन वाहन शहर की सड़कों पर आते जाते देखे जा सकते है. अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर पहुँचने की हड़बड़ी होती है. ऐसे में सड़क पर लगा जाम उनकी राह में बाधा उत्पन्न करता है. कर्मियों को आग के साथ साथ सडकों पर लगने वाले जाम से भी जूझना पड़ रहा है.  

सोमवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब थाना चौक से भगवान बाजार की ओर जा रहा अग्निशमन वाहन घंटों जाम में फंसा रहा. अग्निशमन वाहन के चालक समेत पुलिसकर्मी जाम से निकलने की कोशिश करते दिखे. उस वक़्त शहर में आंगनवाड़ी सेविकाओं की रैली निकली थी. काफी मशक्कत के बाद वाहन को जगह मिल सका.

सड़कों पर लगने वाले जाम के चलते अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर पहुँचने में होने वाली देरी से उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से से जूझना पड़ता है. ऐसे में जब कभी भी आप सड़क पर वाहन चला रहे हो तो आपको चाहिए कि अग्निशमन वाहन को रास्ता देते हुए उनके लिए मार्ग को खाली करने की कोशिश करें.

जाम में फंसा अग्निशमन वाहन   

छपरा: रेत पर अपनी कलाकृति से सुर्खिया बटोर चुके कलाकार अशोक कुमार ने रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की कलाकृति को बनाया. उनके द्वारा बनाई गयी इस कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सरयू नदी के किनारे पहुंचे.

अशोक कुमार लगातार रेत पर कलाकृति बनाते है. इससे पहले चैती छठ पूजा में भी उन्होंने कलाकृति बनायीं थी.

छपरा: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. श्री रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा निकाले गए इस शोभा यात्रा में श्रीराम की 12 फ़ीट ऊँची प्रतिमा को देखकर शहरवासी भाव विभोर दिखे. 

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें…

शोभा यात्रा की शुरुआत दहियावां स्थित शिव पार्वती मंदिर से हुई. शोभा यात्रा में श्रीराम के जीवन से लेकर बनवास और लंका विजय सभी को 14 झांकियों में बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया था. शोभा यात्रा में श्रीराम की प्रतिमा के साथ साथ भक्त हनुमान की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र थी. 

हुई पुष्प वर्षा

रामजन्मोत्सव शोभायात्रा शहर के जिस भी गली से गुजरी वहां स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की.

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

 

पानी और शर्बत के लिए लगे स्टॉल

गर्मी के मौसम में शोभा यात्रा में शामिल लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों रोटरी सारण, लियो क्लब, रॉयल एवोलूसन युथ के कार्यकर्ताओं के द्वारा पानी और शर्बत के स्टॉल लगाये गए थे. इन स्टालों पर पानी शर्बत के साथ साथ बिस्कुट आदि के प्रबंध भी किये गए थे. 

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत