Saran: मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण के 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.  कोविड-19  काल मे मतदान हो रहे हैं. मतदाताओं का उत्साह के आगे कोविड-19 पर भारी पड़ रहा है.

विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमरी लगी है. आम दिनों में चुनाव की तरह वोटर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यहां तक कि बुजुर्ग मतदाता भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. कोविड-19 के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आ रही है. सुबह 9:00 बजे तक सारण में 8.6 फ़ीसदी मतदान हो चुका है.

छपरा, गरखा, सोनपुर, तरैया, मशरख, मांझी एकमा, बनियापुर, मढौरा हर जगह अच्छी खासी संख्या में वोटर बूथ पर पहुंच रहे हैं.

शहर के साथ प्रखंडो व विभिन्न गांवों में भी वोटर अच्छी खासी संख्या में बूथ पर पहुंच रहे हैं.

वोटरों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है. मतदान केंद्र पर प्रवेश से पहले सैनिटाइजेशन, मास्क और हैंड ग्लब्स दिए जा रहे हैं.

Chhapra:  सारण के 10 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है मंगलवार की सुबह 7:00 बजे से जिले के सभी भी बूथों  पर मतदान शुरू हो गया.  हालांकि कुछ जगहों पर देरी से मतदान शुरू हुआ. 11 बजे तक जिले में 17 प्रतिशत वोटिंग हुई है.सा

सारण में 5 बजे तक 51 फीसदी मतदान

सारण में 3 बजे तक 41 फीसदी मतदान

सारण में 1 बजे तक 30 फीसदी मतदान

सारण में 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान

9:57- सारण जिलाधिकारी नेे किया वोट

छपरा के जिला स्कूल के पास स्थित अंबेडकर भवन में  बने आदर्श मॉडल बूथ पर सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वोट करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील की.

9:15छपरा से निवर्तमान विधायक सीएन गुप्ता ने डाला वोट, आम जनता से की वोट करने की अपील.

8: 45- मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. जिलाधिकारी ने अपील किया कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है, हर जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

8: 15: सारण के 10 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. कोविड-19 काल  के बावजूद लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं, वोटिंग बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क व सैनिटाइजेशन का भी प्रयोग हो रहा है

7: 45– छपरा के सारण अकादमी और जिला स्कूल के सामने अंबेडकर भवन को आदर्श मॉडल बूथ बनाया गया है, दोनों बूथ पर मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सारण अकैडमी में मतदाताओं के लिए सेल्फी की भी व्यवस्था की गई है.

7:35- छपरा के राजेंद्र कॉलेजिएट में देरी से शुरू हुई वोटिंग

7:05– सारण के 10 विधानसभा सीटों पर शुरू हुआ मतदान

Chhapra: छपरा की प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ और छपरा विधानसभा   से  निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. विजया रानी सिंह ने उपहार सेवा सदन परिसर स्थित अपने प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार और खील पुष्पों की वर्षा के बीच किया.

इस अवसर पर डॉ. विजया ने कहा कि वो छपरा की बेटी हैं और करीब चार दशकों से अपने पति डॉ. राजीब कुमार सिंह के साथ लगातार पीड़ित मानवता की सेवा करती आ रही हैं और तीस वर्षों से छपरा की दुर्दशा से परेशान हो कर चुनाव मैदान में उतरी हैं.

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नारी के सम्मान और सवाभिमान की रक्षा, छपरा को सुंदर, स्वच्छ और आरोगयपूर्ण बनाने की दिशा में हर संभव कारगर प्रयास करेंगी.

डॉ. विजया ने कहा कि वो राजनीतिज्ञ नहीं चिकित्सक हैं रोगों से लड़ना ही उनकी नीति और नियति है, जिस तरह से चिकित्सा के दौरान कभी हल्की गोली देने से लेकर गंभीर शल्य क्रिया तक करनी पड़ती है ठीक उसी तरह मौका मिलने पर छपरा को सालों से जकड़े रोगों से निज़ात दिलाएंगी.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 3 नवंबर को दूसरे चरण में सारण के 10 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियाँ, चुनाव प्रचार को लेकर पूरी तरह से दम भर रही है. वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

छपरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं डॉ विजय रानी सिंह भी  चुनाव प्रचार में पीछे नहीं है, डॉ रानी हर रोज दिन भर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर जनता के साथ रूबरू हो रही हैं और वोट की अपील कर रही हैं. छपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय रानी सिंह ने कहा कि इस बार लोग दल की राजनीति से ऊपर उठकर बेहतर प्रत्याशियों को चुने का काम करेंगे.

छपरा विधानसभा से ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं राजद के बागी नेता सुनील राय भी जमकर चुनाव प्रचार में लगे हैं, सुनील राय ने कहा कि हम राजनीतिक पार्टियों की तरह बड़ी बड़ी रैलियां नहीं कर रहे हैं बल्कि सीधे घर घर जाकर जनता से रूबरू हो रहे हैं, सुनील रहने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ने आसान नहीं है लेकिन जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.

इसी तरह परसा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं मैनेजर सिंह ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Chhapra: छपरा विधानसभा सीट से मंगलवार को डॉ विजया रानी ने निर्दलीय नामांकन किया. विधानसभा सीट से नामांकन करने के लिए मंगलवार को प्रसिद्ध डॉक्टर विजया रानी अपने गाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंची. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि छपरा के विकास के लिए उन्होंने चुनावी रण में उतरने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि छपरा शहर सालों से विकास की राह जोह रहा है. छपरा की जनता यदि उन्हें मौका दे तो वो छपरा के विकास के लिए खुद को समर्पित करेंगी.

नॉमिनेशन कर बाहर निकलने के बाद समर्थकों ने उनका स्वागत किया. डॉ विजया रानी ने कहा कि उन्होंने सालों से चिकित्सा कार्य करके छपरा की जनता की सेवा की है. अब छपरा का विकास करके यहां  जनता की सेवा करनी है. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता छपरा को जलजमाव से मुक्त करना, शहर में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, गली-गली में सड़क व नाले का निर्माण के साथ शहर की हर समस्या का समाधान करना मेरा विजन है.