Chhapra: छपरा को ओडीएफ घोषित करने के  दिशा में शनिवार को नगर निगम कार्यालय में शौचालय बनवाने को लेकर आवेदन प्राप्त पर उनका निष्पादन करने के लिए शिविर लगाया गया. शिविर में 150 से अधिक शौचालय विहीन परिवारों ने अपना आवेदन जमा किया. जिनमें से 55 आवेदनों का जांच के बाद निष्पादन कर दिया गया. इन परिवारों को बुधवार तक उनके खाते में शौचालय निर्माण की प्रथम क़िस्त राशि भेज जायेगी.

इस मौके पर  विभीन्न वार्डों के लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए अपने-आपने आवेदन जमा किया.
जल्द होगा आवेदनों का निष्पादन: नगर आयुक्त
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए दो मुश्त में 12 हज़ार रुपये दिये जा रहे हैं. साथ ही साथ नगर विकास एवम आवास विभाग का निर्देश भी है कि 2 अक्टूबर तक छपरा को खुले में शौच से मुक्त करना है. इसी दिशा में नगर आयुक्त अजय सिन्हा के देखरेख में

शनिवार को शिविर लगाकर शौचालय निर्माण के लिए आवेदन स्वीकार किये गए. वहीं नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि  जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. उनका निष्पादन जल्द से जल्द किया जाय.
उन्होंने बताया कि शहर को खुले में शौच से मुक्त कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है. बहुत जल्द ही पूरे छपरा शहर को ओडीएफ घोषित कर दिया जाएगा. इस शिविर में नगर आयुक्त अजय सिन्हा के साथ, मेयर प्रिया सिंह, उपमेयर अमितांजली सोनी व अन्य वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे.

 

 

Chhapra:छपरा नगर निगम बोर्ड द्वारा गुरुवार को  2017- 18 और 2018 19 का बजट पेश किया गया. इस दौरान 18-19 में होने वाले अनुमानित आय के तहत बजट पेश किया गया. इस दौरान नगर निगम के पदाधिकारी और सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे. बजट में बोर्ड द्वरा बताया गया कि वर्ष 2018-19 में नगर निगम को अनुमानित 159.32 करोड़ आय होगा. जिसमें 157. 01 करोड़ रूपय छपरा के विकास में खर्च होंगे.

इस राशि मे शहर में नालों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वही स्ट्रीट लाइट के लिए 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे.सबके लिए आवास योजना के लिए 20 करोड़ रूपये खर्च करेगा. वहीं सीवरेज व ड्रेनेज के लिए 7-7 करोड़ रुपये का प्रावधान हुआ है. इसके अलावें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 3.12 करोड़ खर्च होंगे. शहर में कंक्रीट के सड़कों के निर्माण के लिए 11 करोड़ साथ ही अन्य रोड और नालों के निर्माण के लिए 6 करोड़ खर्च होंगे.

पार्क और जिम के लिए खर्च होंगे 2 करोड़ 30 लाख

नगर निगम ने इस बजट में शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देते हुए पार्क के लिए लगभग 2 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रावधान किया है. वहीं इस राशि मे से जिम का भी निर्माण कराया जायेगा. साथ ही नाईट शेल्टर निर्माण के लिए 6 करोड़, शव दाह गृह के लिए 2.02 करोड़, पब्लिक शौचालय के लिए 2.20 करोड़.

भवन निर्माण के लिए 3 करोड़

नगर निगम के लिए बिल्डिंग व बस स्टैंड में बाउंडरी घरेने जैसी योजनाओं के किए 3 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
इसके अलावें सामुदायिक भवन बनाने के लिए 1 करोड़ 20 लाख की अनुमानित राशि खर्च होगी.

छपरा: शनिवार को नगर विकास एवम आवास विभाग के निर्देश पर छपरा नगर निगम में मेगा शिविर लगाकर घरों में शौचालय बनाने के लिए लाभुकों को प्रथम किश्त अनुदान राशि का वितरण किया गया. गौरतलब है कि छपरा को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त कराने के लिए विभाग ने 2 अक्टूबर तक का समय दिया है. इसको ध्यान में रखकर छपरा नगर निगम में शिविर लगाकर नगर आयुक्त अजय सिन्हा के देख रेख में शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए प्रथम क़िस्त राशि का भुगतान किया गया.

इस दौरान लगभग 237 परिवारों को 17 लाख से ज्यादा की राशि बांटी गयी. इसके तहत प्रथम क़िस्त में प्रत्येक परिवार को शौचालय बनवाने के लिए 7500 रुपय दिये गये. इसके अलावें 102 नये आवेदन भी स्वीकार किये गये. साथ ही जो लोग आवेदन जमा नही कर पाये वो बाद में निगम कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं.

आपको बता दे कि शौचालय बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लोगों को दो मुश्त में कुल 12 हजार की अनुदान राशी दी जा रही है. जिसमे प्रथम क़िस्त में 7500 और शौचालय निर्माण के बाद दूसरा मुश्त 4500 रूपए लाभुको के खाते में भेजे जा रहे हैं.

गौरतलब है कि छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में से 28 वार्डों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. 2 अक्टूबर से पूर्व अन्य वार्डों को भी ओडीएफ घोषित करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है.

क्या बोले नगर आयुक्त:
नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने कहा कि छपरा नगर निगम के सभी वार्डो में इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं. 2 अक्टूबर से पूर्व सभी वार्डों को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा.

Chhapra: बीती रात हुई बारिश से शहर के विभिन्न इलाकों में हुए जलजमाव के लिए नगर निगम के तीन कर्मियों को शो कॉज किया गया है. शहर में हुए जल जमाव के लिए नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने नगर निगम के इन तीनों कर्मियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है. जिसमें एक जमादार और दो वार्ड इंस्पेक्टरों को निगम की ओर से सो कॉज नोटिस भेजा गया है.

बारिश से पहले सभी नालों की सफाई के थे निर्देश, नही कराई सफाई

नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने बताया कि बारिश से पहले नालों की सभी नालों की साफ़ सफाई के लिए निर्देश दिए गये थे. लकिन इन कर्मियों के लापरवाही से नालियों की सफाई नही हुई. जिस वजह से शहर के विभिन्न जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है.

नगर आयुक्त द्वारा जारी किये गये शो कॉज नोटिस के बाद अब इन कर्मियों पर कार्रवाई होनी तय है. इसके अलावें नगर आयुक्त ने बताया कि जिस भी जमादार या वार्ड इन्पेक्टर के सम्बन्धित वार्ड में गंदगी या जलजमाव होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

गौरतलब है कि शनिवार को रात भर हुई बारिश ने पूरे छपरा की सूरत बिगाड़ कर रख दी. शहर के कई मोहल्लों और सडकों पर घुटने भर पानी भर गया. कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. साथ ही सड़कों पर पानी लगने से लोगों को काफी परेशानी झेलने पड़ी.

नगर आयुक्त ने निकलवाया पानी

जिसके बाद नगर आयुक्त अजय सिन्हा और कनीय अभियंता सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. साथ ही कई स्थानों पर नालों की सफाई करा-कर पानी के निकासी की व्यवस्था भी कराई. नगर आयुक्त में राहत रोड पर लगने वाले पानी की निकासी के लिए मज़दूर लगाकर पानी निकलवाया. इस दौरान नगर आयुक्त ने पाया कि कर्मियों द्वारा नालियों की सफाई नहीं कराई गयी है. जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है.

Chhapra: नगर निगम की सुस्ती की वजह से मंगलवार को भी लागतार 18 वे दिन शहर में कई वार्डों के सैकड़ो घरों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. लगभग पिछले 3 हफ्तों से वार्ड 14 के हनुमान मंदिर स्थित पानी टंकी का मोटर खराब है लेकिन निगम की अनदेखी की वजह से अभी तक इसे ठीक नहीं कराया जा सका है.

इस पानी टंकी से वार्ड 12, 14, 15 के सैकड़ों घरों में पानी की आपूर्ति इसी पानी टंकी से होती है जो अब पूरी तरह से ठप हो गयी है. घरो में पानी नहीं आने से लोगों भी परेशान हैं.

बताते चलें कि पिछले महीने ईद से पहले पानी टंकी का ट्रांसफॉर्मर जलने की बात सामने आ रही थी. फिर उसके बाद टंकी का मोटर जल गया. अब बैरिंग मोटर का फटने की बात आ रही है. जिसे अबतक बदला नही गया है. इसका खामयाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

लोगो का भी कहना है कि वार्ड आयुक्त और निगम की सुस्ती की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है.

इस बारे मे जब वार्ड आयुक्त से बात की गई तो उन्होंने सारा आरोप छपरा नगर निगम पर मढ़ दिया. वार्ड 14 के आयुक्त संजीव रंजन ने बताया कि उन्होंने ईद के समय ही इसकी सूचना निगम में दे थी. निगम के कर्मियों के टालमटोल की वजह से कार्य नहीं पूरा हो सका है.

क्या कहती हैं मेयर:

इस समस्या पर मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि मशीन में आई खराबी को जल्द से जल्द ठीक करा कर पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.

Chhapra: शनिवार को जनता दरबार के बाद मेयर न शसक्त स्थाई समिति के सदस्यो के साथ सभी 45 वार्डों के विकास मित्रों की मीटिंग बुलाई. जिसमें उन्होंने विकास मित्रों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि वार्ड के रुके विकास कार्य को जितनी जल्द हो सके उसे निपटाएं. साथ ही पेंशन सम्बन्धित समस्याओं का जल्द निपटारा करने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने विकास मित्रों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार मे उपस्थित होंगे. जिसके बाद मेयर ने सभी मित्रों का नाम और मोबाइल नंबर नोट कराया.

वार्ड आयुक्तों ने कुछ दिनों पूर्व मेयर से इस बात की शिकायत की थी कि विकास मित्र वार्ड में ठीक से कार्य नहीं कर रहे और इनसे कोई सम्पर्क भी जल्दी नही हो पा रहा.  इस मौके पर उपमहापौर अमितान्जली सोनी, वार्ड पार्षद उदय प्रताप सिंह, शोभा देवी, राजेशनाथ गोल्ड  उपस्थित रहे.  

Chhapra: श्री राधे यंग स्टार टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पार्षद की अध्यक्ष मीना अरूण एवं छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. उद्घाटन मैच खैरा की टीम और परसा की टीम के बीच खेला गया.

टॉस जीतकर खैरा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. परसा के टीम ने 20 ओवर मे 81 रन ही बना सकी. जबाब मे खैरा की टीम ने 2 विकेट खोकर 82 रन बनाकर मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खैरा के इरफान को दिया गया.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बी.सिद्धार्थ, जगदीश सिंह, हरेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह, जिला पार्षद वर्षा सिंह, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, प्रो.धनंजय सिंह, अधिवक्ता विरेशवर सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.रमेश सिंह ने किया.

इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के नगर उपाध्यक्ष सुमित सिंह छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बलवन्त सिंह, मनीष सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन सुजीत सिंह, राजा सिंह, मोनू सिंह, सुबोध सिंह, भोला सिंह, मुकुल सिंह, गुड्डा सिंह, भोलू सिंह, चन्दन सिंह ने किया.

छपरा: नगर निगम चुनाव के 45 वार्डों के लिए मतदान आज होगा. मतदान के लिए कुल 146 बूथ और 18 चलंत बूथ भी बनाये गए है.

नगर निगम क्षेत्र की एक लाख 59 हज़ार 540 मतदाता 300 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक होगा.

मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये है. 146 बूथों को 15 सेक्टर में बांटा गया है. इन बूथों पर मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. 

छपरा: नगर निगम चुनाव में प्रचार का दौर शुरू हो चूका है. प्रत्याशी अपने अपने तरीके से प्रचार में जुटे है. कुछ प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसे प्रचार का माध्यम बनाया है.

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को जैसे ही चुनाव चिन्ह जारी हुए पोस्टर बैनर छपवाने का दौर शुरू हुआ. अब प्रत्याशी इन बैनरों को सोशल साईट फेसबुक के माध्यम से अपने मतदाताओं तक पहुँचाने में जुटे है.

प्रत्याशी जमीनी प्रचार के साथ साथ अपने सोशल प्रोफाइल से वोट देने की अपील कर रहे है. सोशल मीडिया पर जारी इस प्रचार से प्रत्याशी आम जनता तक कितना पहुँच पाते है यह तो चुनाव का परिणाम बताएगा.

 

छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन बुधवार (5 जुलाई) से शुरू होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न0)-सह- जिला दंडाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न कराने हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है.

नामांकन की प्रक्रिया 5 से 13 जुलाई तक चलेगी.

नामांकन पत्रों की संवीक्षा 14 और 15 जुलाई को होगी.

नामांकनों की सूची का प्रकाशन प्रपत्र-14 में 15 जुलाई को होगा.

नाम वापसी 17 जुलाई तक

अभ्यर्थी की अंतिम सूची तथा प्रतीक चिन्ह् का आवंटन 17 जुलाई को

नगर निगम के लिए मतदान 6 अगस्त को होगा.

मतदान पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक सम्पन्न होगा. मतगणना 8 अगस्त को होगी.

जिला दंडाधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दौरान अभ्यर्थियों के साथ उनके समर्थकों के साथ भीड़-भाड़ होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर छपरा के पूर्व अनुमति के बाद ही सभा जुलूस आदि किया जायेगा.