Chhapra:छपरा नगर निगम बोर्ड द्वारा गुरुवार को 2017- 18 और 2018 19 का बजट पेश किया गया. इस दौरान 18-19 में होने वाले अनुमानित आय के तहत बजट पेश किया गया. इस दौरान नगर निगम के पदाधिकारी और सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे. बजट में बोर्ड द्वरा बताया गया कि वर्ष 2018-19 में नगर निगम को अनुमानित 159.32 करोड़ आय होगा. जिसमें 157. 01 करोड़ रूपय छपरा के विकास में खर्च होंगे.
इस राशि मे शहर में नालों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वही स्ट्रीट लाइट के लिए 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे.सबके लिए आवास योजना के लिए 20 करोड़ रूपये खर्च करेगा. वहीं सीवरेज व ड्रेनेज के लिए 7-7 करोड़ रुपये का प्रावधान हुआ है. इसके अलावें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 3.12 करोड़ खर्च होंगे. शहर में कंक्रीट के सड़कों के निर्माण के लिए 11 करोड़ साथ ही अन्य रोड और नालों के निर्माण के लिए 6 करोड़ खर्च होंगे.
पार्क और जिम के लिए खर्च होंगे 2 करोड़ 30 लाख
नगर निगम ने इस बजट में शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देते हुए पार्क के लिए लगभग 2 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रावधान किया है. वहीं इस राशि मे से जिम का भी निर्माण कराया जायेगा. साथ ही नाईट शेल्टर निर्माण के लिए 6 करोड़, शव दाह गृह के लिए 2.02 करोड़, पब्लिक शौचालय के लिए 2.20 करोड़.
भवन निर्माण के लिए 3 करोड़
नगर निगम के लिए बिल्डिंग व बस स्टैंड में बाउंडरी घरेने जैसी योजनाओं के किए 3 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
इसके अलावें सामुदायिक भवन बनाने के लिए 1 करोड़ 20 लाख की अनुमानित राशि खर्च होगी.