Chhapra: जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जायेगी. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी चयनित टीकारण सत्र स्थलों पर गुरूवार को मॉक ड्रील का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा के देखरेख में मॉकड्रील किया गया.

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि ड्राई रन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली में कोविड-19 टीकाकरण को रोल-आउट करने के लिए निर्धारित तंत्रों के साथ परीक्षण करना, ज़िला या प्रखंड स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके संधारण के लिए को-विन पोर्टल के उपयोग व उसके परिचालन का आकलन करना है. वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा कर आवश्यक तैयारियाँ का जायजा ले रही है. ताकि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद किसी प्रकार की कमी नहीं रहें और लोगों का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया जा सके. ड्राई रन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के भीसीसीएम अंशुमान पांडेय, शक्ति कुमार के द्वारा अलग-अलग प्रखंडों में सुपरविजन किया गया.

सत्र स्थलों पर भेजा गया वैक्सीन

सारण जिले में प्रथम चरण में 21410 डोज वैक्सीन आया है. यहां से सभी चयनित सत्र स्थलों पर वैक्सीन एवं आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है. प्रखंड स्तर पर बने कोल्ड चेन रूम में वैक्सीन को रखा जायेगा.

इन जगहों पर होगा टीकाकरण

• सदर अस्पताल ,छपरा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर
• समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
• अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)

पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन, निर्भिक होकर कराएं वैक्सीनेशन

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें एवं अफवाहों से दूर रहें. क्योंकि, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए, निर्भिक होकर हर लोग वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जाएगा. ताकि लोगों किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का हर हाल पालन सुनिश्चित रूप से कराया जाएगा.

छपरा: समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 16 जनवरी से प्रथम चरण का टीकाकरण शुरू होगा. इसके लिए सभी जरूरी तैयारियों को ससमय पूरा कर लिया जाये. टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाये.

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा. सभी कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाये.समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में वैक्सीन के रख-रखाव के लिए 16 आईसलाइंड रिफ्रिजरेटर आया है. जिसको पीएचसी में इंस्टाल करना है, उसके लिए अलग स्थल का चयन करें एवं अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी करें.

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार करना आवश्यक है. टीकाकरण टीम में पांच लोगों शामिल रहेंगे. जिसमें एक आईटी एक्सपर्ट यानि कंप्यूटर ऑपरेटर का रहना जरूरी है. इसके लिए जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को टीकाकरण कार्य में लगाया जायेगा. जिला में कोविड टीका के रख-रखाव के कोल्ड चेन रूम को दुरूस्त कर लिया जाये. डीएम ने बताया कि जिले में क्षेत्रीय कोल्ड चेन स्टोरेज का निर्माण किया जा रहा है. उसके लिए प्लेटफार्म बना लिया गया है. यहां पर 9000 लीटर क्षमता वाला वाल्क-इन कूलर की स्थापना की जायेगी। जिसमें सिवान व गोपालगंज जिले का भी वैक्सीन रखा जायेगा.

हर प्रखंड में करना है ड्राई रन

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण शुरू होने से पहले प्रत्येक प्रखंडों में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन करना सुनिश्चित करें. ताकि ड्राई रन के माध्यम से यह आंकलन किया जा सके कि तैयारी पूरी हुई है या नहीं. इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया है. इसके पहल भी जिले में तीन जगहों पर सफल ड्राई रन का आयोजन किया जा चुका है.

16 हजार अधिक कर्मियों लगेगा टीका

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिले में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा. इसके लिए कोविन पोर्टल कर्मियों की सूची अपलोड की गयी है. प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के 7399, आईसीडीएस के 7450 व निजी स्वास्थ्य संस्थानों के 1823 कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. जहां भी कर्मियों की सूची बाकी है उसे ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है.

हर वर्ग के कर्मियों को लगाये टीका

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के दौरान ऐसी सूची बनाये जिसमे हर वर्ग के कर्मी को शामिल करें. इसमें सभी वर्ग के कर्मियों को शामिल करना आवश्यक है. ऐसा नहीं हो कि सिर्फ चिकित्सक को ही टिकाकरण करें, इसमें डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, आशा कार्यकर्ता, एम्बुलेन्स चालक, आंगनबाड़ी सेविका का टिकाकरण करें. जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर एईएफआई से निपटने की पूरी व्यवस्था रखें.टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप नियमों का पालन करना आवश्यक है. 28 दिन बाद कोविड टीका का दूसरा डोज दिया जायेगा. दूसरा डोज के 6 सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होगा.

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समहर्ता, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीआईओ डॉ. अजय कुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस बंदना पांडेय, एसएमसी आरती त्रिपाठी समेत सभी सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल थे.

Isuapur: प्रखंड संसाधन केंद्र इसुआपुर में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा ने योगदान दिया. पदभार ग्रहण करने के दौरान प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर बीइओ श्री बैठा का स्वागत किया. श्री बैठा बनियापुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

इस दौरान प्रखंड के बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, लेखपाल रविन्द्र कुमार, सीआरसीसी वीरेंद्र साह, ओम प्रकाश गुप्ता, अशोक यादव, जितेंद्र राम, अजय राम, एहसान अंसारी, सहित प्रखंड के सीआरसीसी एवं दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि इसुआपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद विगत वर्षों से प्रभार पर चल रहा था. निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर लहलादपुर के बीइओ अशोक कुमार सिंह प्रभार में थे. वही नए पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनियापुर में पदस्थापित है. जिन्हें इसुआपुर का पद प्रभार में मिला है.

Chhapra: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला से विगत दो दिन पूर्व अपराधियों द्वारा लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार को गोपालगंज जिले के थावे से बरामद किया गया. इस मामले में गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि थावे थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान कार को बरामद किया गया. जिसमें गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान गठित टीम ने छापेमारी कर 9 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कार, 3 बाइक, देशी कट्टा, कारतूस, मोबाईल, चाकू समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. वही इस मामले में गिरफ्तार सभी को मंडल कारा गोपालगंज भेज दिया गया है.

बताते चले कि जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला के समीप से एक स्विफट कार अपराधियों द्वारा छीन ली गयी.

इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जांच-पड़ताल की तों मामले में जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि अपराधी गोपालगंज जिले के है. मशरख थाना पुलिस ने टीम गठित कर थावे थाना के सहयोग से छापेमारी करते हुए छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली.

छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार पटना से गोरखपुर जा रहे किराना व्यापारी पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गांव- शाहपुर पो-कछुआरा निवासी पुरूषोतम कुमार पिता-स्व रामानंद सिंह से अज्ञात अपराधियों ने राजापट्टी रेलवे ढाला के पास छीन ली गयी थी और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के इथेनाल फैक्ट्री के पास गाड़ी मालिक को फेक कार लेकर फरार हो गए. मामले में पीड़ित द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने मामले में छापेमारी करते हुए कार को थावे थाना के सहयोग से बरामद कर लिया.

Mashrakh: स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय के सामने बन्द पड़े खटाल से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मशरक पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया. हालांकि किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नही हो सकी.

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थल पर कारोबारियों द्वारा शराब का भंडारण किया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष ने विशेष छापेमारी दल क गठन किया जिसमें गश्ती पुलिस प्रभारी पुअनि अरविंद कुमार शर्मा, सअनि अजय कुमार सिंह एवं पुलिस बल से छापेमारी कराई.

जहां पुलिस ने तलाशी के दौरान 12 कार्टून में 144 बोतल से अधिक शराब बरामद किया. कई शराब महज दो दिन पूर्व ही निर्मित होने का स्टिकर लगा हुआ था.

पुलिस ने बरामद शराब को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकी में कारोबारी श्रीनिवास, सोनू एवं रौशन को नामजद किया है. प्रखण्ड कार्यालय के सामने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Chhapra: आगामी 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवक युवतियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका मिला है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 27 दिसम्बर 2020 और 10 जनवरी 2021 को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा.

इस विशेष कैम्प में आगामी 1 जनवरी को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवक युवतियों के साथ जिनका नाम मतदाता सूची में नही है वैसे महिला पुरुष अपना नाम जुड़वा सकते है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए आगामी 27 दिसम्बर 2020 और 10 जनवरी 2021 को अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ साथ क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर बीएलओ के उपस्थिति का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.

Chhapra: आगामी 26 दिसम्बर तक जिले में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलायेंगी. बुधवार को जिले में विटामिन -ए छमाही खुराक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की. वहीं प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने दरियापुर व डीएस डॉ रामईकबाल प्रसाद ने सदर अस्पताल में अभियान का उदघाटन किया.

इस मौके पर सीएस ने कहा प्रत्येक 6 माह में विटामिन ए टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जाता है. विटामिन ए शिशुओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है. इसलिए सभी आम नागरिकों से हमारी अपील है कि अपने 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा जरूर पिलाएं.

मौके गड़खा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सर्वजीत कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, केयर इंडिया के बीएम प्रशांत कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जानी है. आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर बच्चों को विटामिन ए की खुराक देंगी. आशा द्वारा 09 से 12 माह के बच्चों को 1 एमएल और 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एमएल विटामिन ए की दवा दी जानी है. उन्होंने कहा नियमित टीकाकरण के दौरान पिछले 4 माह में जिन बच्चों को खसरे का टीका या बूस्टर डोज के साथ विटामिन ए की खुराक पिलाई गई है, ऐसे बच्चों को अभियान के दौरान विटामिन ए की दवा नहीं पिलाई जाएगी.

दरियापुर: थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव में नव विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी विवाहिता के पिता कपिलदेव चौधरी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा है कि कि उनकी पुत्री पूजा कुमारी ने 16 जून 2020 को दरियापुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव निवासी लक्ष्मण साह के पुत्र विकास कुमार के साथ प्रेम विवाह किया था. उसी समय से वह अपने पति के साथ ससुराल में रहती थी.

जिसके बारे में 18 दिसम्बर 2020 को सुबह करीब 7 बजे फोन पर सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गयी है. जब वह अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे तो, देखा कि घर में ताला बंद है. कोई सदस्य घर पर नहीं है. तब मुझे यकीन हो गया कि लड़की के ससुर लक्ष्मण साह, दिलीप साह, विकास साह, प्रकाश साह, तीनो पिता लक्ष्मण साह सास शांति देवी सभी लोग मिलकर हत्या कर शव गायब कर दिये है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उनकी पुत्री की हत्या की गयी है और शव को गायब कर दिया गया है.

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया दहेज हत्या का आरोप सही प्रतीत हो रहा. प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गयी है. सच्चाई तो, अनुसंधान में असलियत का पता चल सकेगा.

Chhapra: मुनिलाल उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ कुमार प्रेम पीयूष पाठक के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया.

स्थानीय नेहरू चौक स्थित आवास पर आयोजित शोक सभा मे सेवा निवृत्त संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा विजय कुमार पांडेय, भाजपा नेता कन्हैया सिंह, रेलवे कर्मचारी संघ के उपसचिव हेमंत कुमार, राष्ट्रपति पुरष्कार प्राप्त शिक्षक अखिलेश्वर पाठक, आनंद भूषण, कस्टम अधीक्षक जगन्नाथ प्रसाद सहित परिवार के सदस्यों ने स्वर्गीय पाठक के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

विदित हो कि स्व पाठक की मृत्यु विगत 15 दिसम्बर को हो गयी थी.

Panapur: स्थानीय थाना पुलिस ने चकिया गांव में छापेमारी कर सोमवार की रात को 54 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सतजोरा बंगराघाट मुख्य मार्ग पर चकियां गांव के समीप एक मुर्गी फार्म के पीछे जमीन के गड्ढा खोदकर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है.

सूचना के आलोक में सोमवार देर रात प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुँचे एवं शराब को बरामद कर लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मशरक पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 180 एमएल का 300 डिब्बा अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है.

इस मामले में चकियां गांव निवासी राजीव सिंह एवं कमलेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Mashrakh : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उपर पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले व पथराव के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया.

मशरक दक्षिणी मंडल भाजपा के तत्वावधान में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अर्थी जुलूस निकाल मशरक बाजार में भ्रमण करते हुए महाबीर मंदिर के पास एसएच- 90 एवं 73 मोड़ पर पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा ममता बनर्जी हाय हाय के नारे लगाए गए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ममता सरकार भाजपा से घबरा गई है. आने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता इस पत्थरबाजी का बदला जरूर लेगी. वो दिन दूर नही जब बंगाल में भी भगवा लहराएगा. कमल खिलेगा और अमन चैन और शांति का माहौल बंगाल में कायम होगा.

पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में छापेमारी कर 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. हालांकि इस कार्रवाई की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया.

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजौली गांव निवासी अनिल राय के घर में पीछे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया है.

सूचना मिलते ही एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी की जहां घर के पिछवाड़े जलावन के ढेर में छुपा कर रखे गए 3.75 एमएल अंग्रेजी शराब के 48 बोतल बरामद किया. हालांकि कारोबारी भाग निकलने में सफल रहा.

थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि धंधेबाज को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.