डाकघरों में अब क्यू आर कोड से करे भुगतान

Chhapra: डाकघरों में अब विभिन्न लेनदेन को क्यू आर कोड के जरिए पेमेंट कर सकते है. छपरा सहित पूरे बिहार के 4 हजार 375 डाकघरों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह कार्य प्रारंभ भी हो चुका है जिससे ग्राहकों को लाभ भी मिलेगा.

डाकघर में आने वाले उपभोक्ता पार्सल, निबंधन, पोस्टकार्ड, पोस्टल ऑर्डर, स्पीडपोस्ट सहित कई लेनदेन के लिए अब क्यू आर कोड से पेमेंट कर सकेगे. जिससे कैश और पॉश मशीन से आने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी.

Chhapra: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा कोरार निवासी मो0 इरफान को उनका खोया हुआ मोबाईल- SAMSUNG A73 को बरामद कराकर सुरक्षित अवस्था में उनके सुपुर्द किया.
सारण जिला में साइबर सेल और टेक्निकल सेल ने सराहनीय कार्य करते हुए मोबाइल को बरामद किया है.
उल्लेखनीय है कि सारण जिला पुलिस द्वारा नगर थाना परिसर में स्थित एक भवन में इसी माह सारण साइबर सेल, छपरा को क्रियान्वित किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में आमजन साइबर क्राइम, बैंकिंग धोखाधड़ी सहित खोये हुए मोबाईल आदि को खोजने हेतु आवेदन देते हैं जिसे सारण पुलिस द्वारा ढूंढकर वापस देने का प्रयास किया जाता है। साइबर सेल के माध्यम से साइबर क्राइम, सोशल मीडिया, बैंकिंग व फाइनेंसियल फ्रॉड आदि के मामले में लोगों को शिकायत दर्ज करने में सहूलियत हो रही है तथा तुरंत सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई से पैसा को होल्ड पर रखकर वापस करवाने की संभावना रहती है।

भगवान बाजार के एक होटल में छापेमारी, 4 युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार

Chhapra: शहर के एक होटल में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी की. पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक स्थिति में होटल से 4 युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ की गई.

इस संबंध में बताया जाता है कि  भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा जंक्शन रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की गई. छापेमारी में आपत्तिजनक स्थिति में 4 कमरों से चार युवक एवं चार युवती को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पुलिस ने होटल में मौजूद होटल मैनेजर के पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया.

शनिवार को छपरा जंक्शन रोड स्थित एक होटल पर अचानक भारी संख्या में पुलिस बल देख आसपास के लोग सोच में पड़ गए. लेकिन स्थानीय लोगों को बात समझ में आ गई कि मामला होटल में कुछ गडबड है और पुलिस रेड करने पहुंची है. जिसके बाद पुलिस ने होटल को घेर कर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ होटल के सभी कमरों की तलाशी ली तो चार कमरों से चार युवक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पाया.

जिसके बाद पुलिस ने सभी को थाना वाहन से लेकर थाना पहुंची, जहां सदर एसडीपीओ  के द्वारा सभी से पूछताछ की जा गई. बताते चले कि इस छापेमारी में कुछ छात्र-छात्राएं भी शामिल है जिन्हे हिरासत में लिया गया. जिनके घर वालों को इस बात की सूचना दी गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक होटल के अलग-अलग कमरों से बरामद चार युवको में एक युवक छपरा शहर के भिखारी ठाकुर चौक निवासी, दूसरा पटना का रहने वाला, तीसरा मांझी निवासी एवं चौथा युवक रिविलगंज निवासी बताए गए हैं. वहीं पकड़ी गई चारों युवतियों में दो युवती रिविलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है तथा दो युवती मांझी थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

इसके पहले भी पुलिस ने कई बार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कई होटलों में छापेमारी कर धंधा करने वाली कई युवतियों और महिलाओं को पकड़ा था. लेकिन इसके बावजूद भी यह समाप्त नही हो रहा है.

Manjhi: रहस्यमय ढंग से तीन दिनों से लापता रिविलगंज के किशोर का शव मांझी के दुर्गापुर के सामने स्थित सरयू के दियारे से शनिवार को बरामद कर लिया गया।

परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने उनके आवेदन पर अबतक प्राथमिकी दर्ज नही की थी तथा उनको रिविलगंज में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कहकर लौटा दिया गया था।

इससे पहले कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में गोताखोरों ने नदी के उस पार पानी में उपलाते सचिन के शव को नाव के सहारे निकालकर दुर्गापुर लाया तथा परिजनों के हवाले कर दिया। बाद में जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उद्देश्य से मांझी के थानाध्यक्ष मो जकरिया के नेतृत्व में पुलिस रिविलगंज के लिए रवाना हो गई।

मालूम हो कि बीते गुरुवार को रिविलगंज के गोदना कोइरी टोला निवासी हरेराम सिंह कुशवाहा ने अपने सत्रह वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के जयप्रभा सेतु से रहस्यमय ढंग से लापता होने अथवा नदी में छलांग लगाने की आशंका के मद्देनजर पुलिस से खोजबीन में मदद की गुहार लगाई थी।

बावजूद इसके मांझी पुलिस शुक्रवार से ही नाव व गोताखोरों की सहायता से शव की खोजबीन शुरू करा दी थी। शनिवार को गोताखोरों ने सरयू में डूबे सचिन के शव को आखिरकार ढूंढ निकाला और शव को परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक शर्ट पैंट पहने हुए था तथा उसके हाथ व पांव में दस्ताना व मोजा भी मौजूद था।

जिले में राजद सदस्यता अभियान में अव्वल होगा तरैया : अजय राय

इसुआपुर: तरैया विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के उत्थान को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई.

बैठक तरैया के सदस्यता अभियान प्रभारी अजय राय के नेतृत्व में उनके कार्यालय पर आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता तरैया के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की.

बैठक में उपस्थित राजद के सिपाहियों को संबोधित करते हुए संगठन के विस्तार और विचारधारा से लोगों को अवगत कराते हुए आमजनमानस को पार्टी की सदस्यता दिलाने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर तरैया प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया. पार्टी के पदाधिकारियों को अजय राय ने बढ़ाई देते हुए पार्टी गतिविधि में सक्रियता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन करें.

बैठक में सदस्यता अभियान वार्ड स्तर तक चलाने का निर्देश देते हुए पुनः आगामी 5 जून को प्रखंड कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में सकीर आलम, संजय कुमार, प्रकाश साह, मनोज कुमार, अभिरंजन कुमार, विजय शर्मा, श्रीकांत कुशवाहा, सोनू यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के गंगा सिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पर महाविद्यालय के शिक्षकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

शिक्षकों की ओर से गंगा सिंह महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो अंजर आलम ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य के प्रशासनिक अकुशलता, तानाशाही रवैया, संक्रीर्ण सोच, हितलरवादी प्रवृति, कुप्रबंधन, प्रताड़णा और हिंसात्मक व्यवहार से स्थायी शिक्षकों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल है. 

उन्होने कहा कि प्रभारी प्राचार्य के द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित एवं विश्वविद्यालय पदाधिकारियों से बेहतर संबंध का हवाला देकर तबादला और निलंबन करा देने की धमकी दी जाती है। शिक्षकों के बायो मेट्रिक मशीन के चालू कराये जाने की मांग के बावजूद प्रभारी प्राचार्य के द्वारा इससे इंकार किया जाता है। कारण यह है कि वह खुद अनुपस्थित रह कर अगले दिन अपनी उपस्थिती बना लेते है। ऐसा कई बार किया गया है।

उन्होने बताया कि विगत आठ महीनों से विश्वविद्यालय के नियमों की अवहेलना करते हुए नियुक्ति कर उन्हे भुगतान भी किया जाता है। महाविद्यालय का रंग रोगन सामानों की ख़रीदारी के लिए राशि निकाली गयी जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी है । वहीं महिला शिक्षकों के साथ प्रभारी प्राचार्य का व्यवहार असंवेदनशील और अमानवीय है। उन्हे मानसिक रूप से परेशान करने वाला है।

उन्होने कहा कि ऐसे माहौल में शिक्षकों को कार्य करने में परेशानी हो रही है। शिक्षकों ने विश्वविद्यालय से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

प्रेस वार्ता में डॉ पूजा लोहान, डॉ अभिषेक चतुर्वेदी, डॉ पुनीत कुमार पांडे, डॉ नलिन रंजन, डॉ कुमकुम, डॉ सुमनलता सिंह आदि शामिल थी।

इस मामले पर प्रभारी प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।               

Chhhapra: छपरा जंक्शन पर ट्रेनों में चेंकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15708 डाउन से अवैध शराब बरामद किया गया है.

आरपीएफ   निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष जीआरपी राज कुमार राम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छपरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म  4 पर आगमन पर उक्त गाड़ी के कोच संख्या S4 में शौचालय के पास 2 ट्रॉली बैग लावारिस हालत में बरामद किया.  शक होने पर आस पास यात्रियों से पूँछताछ किया तो उक्त दोनों बैगो को किसी भी व्यक्ति ने अपना होना नहीं बताया. 

उक्त दोनों बैगो को खोलकर चेक किया गया तो 198 बोतल शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 24970/₹ अंकित मिला.

बिहार राज्य में पूर्ण शराब बन्दी होने के कारण मौक़े की कार्यवाही करने के उपरांत उक्त जब्तशुदा शराब को अग्रिम कार्यवाही हेतु GRP/CPR को सुपुर्द किया गया.  उक्त के बावत GRP/CPR में काण्ड संख्या 92/22 अन्तर्गत धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवम उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध अज्ञात दिनांक 28.05.22 पंजीकृत किया गया है.

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल पर स्थित प्रयागराज यार्ड मेन्टेनेंस के लिये ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रेग्यूलेशन निम्नवत किया जायेगा ।

मार्ग परिवर्तन –
– दुर्ग से 29 मई,2022 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बधारी कलान-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।

– छपरा से 30 मई,2022 को चलने वाली 15159 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बधारी कलान-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

रेग्यूलेशन-
– गोरखपुर से 30 मई,2022 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– छपरा से 30 मई,2022 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र में तीन दिनों से गायब युवक का सुराग नही मिलने पर परिजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

लोगों ने गोदना मोड़ के पास सड़क जाम कर एसपी को बुलाने की मांग की. गायब युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना कोइरीटोला निवासी हरेराम सिंह का पुत्र सचिन कुमार (15) है. परिजनों ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ मांझी गया था। देर शाम होने पर उसको फोन लगाने पर उसका फोन बंद पाया गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना देने कि कोशिश हुई पर पुलिस माझी और रिविलगंज थाना के बीच परिजनों को उलझाए हुए है.

लोग एसपी को मौके पर बुलाने और प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन करने की मांग कर रहे हैं.

पूर्णिया के रास्ते बिहार में 11 जून को मानसून के पहुंचने के आसार, छपरा में 18 जून को मानसून की बारिश

Chhapra:  मानसून को लेकर लोगो की टकटकी है, ऐसे मे मौषम विभाग ने मानसून को लेकर अंदेशा जताया है. मानसून को लेकर मौषम विभाग के अनुसार नई परिस्थितियों में पूर्णिया के रास्ते बिहार में 11 जून को मानसून के पहुंचने के आसार हैं. हालांकि इसके लिये आगे भी मौसमी परिस्थतियों का अनुकूल होना जरूरी है. पूर्णिया में मानसून के आगमन का मानक समय 13 जून है.

मौसमविदों के अनुसार असानी चक्रवात की वजह से इस बार मानसून के प्रसार में तेजी आई है. लेकिन बंगाल की खाड़ी या भारतीय समुद्री क्षेत्र में फिलहाल किसी भी चक्रवात के सक्रिय होने के संकेत नहीं मिले हैं.

केरल में मानसून की दस्तक के बाद ही यह देश में धीरे-धीरे आगे बढ़ता है. मानसून के पिछले हफ्ते अंडमान सागर और अरब सागर में ठिठकने की वजह से पहले केरल तट पर आने में अब थोड़ी देरी होगी. हालांकि अनुकूल स्थिति बनने की वजह से अगले दो दिन में केरल तट पर इसके दस्तक देने के आसार है. इस अनुसार मानक समय से दो दिन पूर्व बिहार में इसके दस्तक के अब भी आसार बने हुए हैं. हालांकि पहले के पूर्वानुमान के अनुसार इसके आठ से दस जून तक पहुंचने का अनुमान किया गया था.

मानसून अभी दक्षिण अरब सागर, मालदीव, लक्षदीव के आसपास के इलाकों में सक्रिय है तथा इसके आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं. बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में भी यह पहले की अपेक्षा पिछले दो दिनों में आगे बढ़ा है. सूबे में मानसून के प्रसार के मानक अवधि के अनुसार पांच दिन का समय लगता है. मानसून की पहली बारिश 13 जून को पूर्णिया में होती है जबकि पटना और गया में 16 जून को मानसून की पहली बारिश होती है.

छपरा में 18 जून को मानसून की बारिश के बाद यह तय किया जाता है कि मानसून का प्रसार राज्य भर में हो गया है. हर साल अलग-अलग कारकों से इसके मानक समय से पहले या बाद में दस्तक की स्थिति बनती है. मानसून के आगमन और प्रसार की स्थिति जानने के लिए सूबे में चार ग्रिड प्वाइंट तय किये गए हैं. यहां दो दिनों में होने वाली तय मानक की बारिश के बाद मानसून के आगमन की आधिकारिक घोषणा होती है.A valid URL was not provided.

गैस कटर से काटकर एटीएम मशीन से रुपयों की चोरी

Mashrakh: मसरख थाना क्षेत्र के डुमर्सन बाजार पर स्थित इंडिया वन एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचे जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी है. एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर रुपए चुराने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.

इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए डुमरसन निवासी मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके मकान में इंडिया वन एटीएम मशीन लगाया गया है. विगत रात्रि करीब 10:00 बजे वह एटीएम मशीन के दुकान का शटर बंद कर सोने चले गए. सुबह करीब 6:30 बजे जब वह पुनः एटीएम का शटर खोलने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ पाया. शटर उठाने के बाद एटीएम मशीन का दरवाजा खुला तो वही उसके अंदर के एटीएम के पार्ट पुर्जा क्षत-विक्षत पड़े थे.

इस बात की जानकारी उन्होंने आसपास के लोगों को देते हुए पुलिस को सूचना दी. श्री गुप्ता ने बताया कि गैस कटर से काटकर एटीएम की राशि की चोरी की गई है.

उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी जानकारी लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि एटीएम में कितनी राशि थी इसका आकलन नहीं मिल पाया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

नगर निकाय चुनाव: टमटम, बाइक पर आएंगे मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद बजाएंगे तबला-डमरु

Patna : नगर निकाय चुनाव का इंतेजर कर रहे भावी प्रत्याशियों के लिए सुखद खबर आई है. भले ही नगर निगम चुनाव को लेकर कोई ठोस आदेश सामने नहीं आया है लेकिन नगर निगम चुनाव मे दिये जाने वाले चुनाव चिन्ह को निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है. निकाय चुनाव कब तक कराए जाएंगे इसकी अधिसूचना जारी नहीं की ज्ञी है. लेकिन चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग ने मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद का चुनाव लड़नेवाले उम्मीदवारों के लिए इलेक्शन सिंबल की लिस्ट जारी कर दी है.

मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं पार्षद पद के लिए अलग-अलग चिह्न निर्धारित किए गए हैं. मुख्य पार्षद पद के लिए 32, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 21 एवं पार्षद पद के लिए 36 अलग-अलग चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं. नगर निकाय (नगर निगम, नगर पर्षद व नगर पंचायत) चुनाव- 2022 में उम्मीदवारों को दिलचस्प चुनाव चिह्न मिलेंगे। कोई कप-प्लेट लेकर वोट मांगता दिखेगा तो काई, सीढ़ी, हारमोनियम, शंख, तराजू, कार और घोड़ा के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश करेगा. वहीं कोई हवाई जहाज और ऊंट की सवारी करता हुआ नजर आएगा.

मुख्य पार्षद के लिए निर्धारित चुनाव चिह्न:कप-प्लेट, मोटरसाइकिल, नल, ताला-चाबी, टमटम, प्रेशन कुकर, सिलाई मशीन, कबूतर, चरखा, चारपाई, टाइपराइटर, मछली, वैन, मेज, टेबल लैंप, रेल इंजन, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, बल्ब, जलता दीया, कोट, जोड़ा हिरण, मुर्गा, तुरही, कछुआ, लेटर बॉक्स, स्टूल, कुदाल, अलमीरा, जीप, शंख तथा सीढ़ी.

उप मुख्य पार्षद के लिए निर्धारित चिह्न:गेहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबल फैन, तितली, पानी का जहाज, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, तराजू, कार, छाता, डमरू, घोड़ा, तबला तथा डोली.

पार्षद पद के उम्मीदवारों को मिलेगा यह चुनाव चिह्न

कलम व दावात, ढोलक, टेम्पु, वायुयान, मोमबत्तियां, काठ गाड़ी, मोर, चिमनी, कैमरा, पुल, जोड़ा बैल, खजूर का पेड़, बाल्टी, जग, चापाकल, टोकरी, उगता हुआ सूरज, तोता, टेलीविजन, टार्च, डीजल पंप, टॉफी, गाजर, मोबाइल, ट्रैक्टर, कुंआ, कुर्सी, स्टोव, ब्लैक बोर्ड, ऊंट, किताब, सीटी, हंसिया, केतली, गैस चूल्हा तथा सेब.

25 चुनाव चिह्न रखे गए है सुरक्षित

25 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे गए हैं. इनका उपयोग एक क्षेत्र में एक से अधिक उम्मीदवार होने या विशेष परिस्थिति में किया जाएगा. इन सुरक्षित चिह्नों में लट्टू, बगुला, हल, बरगद का पेड़, चौका-बेलन, टोप, लिफाफा, मक्का, कांच की ग्लास, अंगूठी, ट्रक, बांसुरी, भोजन की थाली, माचिस, हैंगर, कंघा, खल-मूसल, खुरपी, नारियल, बल्ला, फ्रॉक, गुड़िया, लेडीज पर्स, ब्रश तथा मोतियों की माला शामिल है.