छपरा: रोटरी सारण तथा रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के जागरूकता हेतु शहर में साईकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया.

इस अभियान का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. यह रैली मारूति मानस मंदिर से प्रारंभ हो कर थानाचौक, नगर पालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौनाचौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक, हथुआ मार्केट, थाना चौक होते हुए पुन: मारूति मानस मंदिर पहुंची.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि साईकिल रैली के माध्यम से समाज में बढ़ते भ्रुण हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाना तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अभियान के प्रति लोगों के जागरूक किया गया.

इस साईकिल रैली के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी नहीं बचाओंगें तो बहू कहाँ से लाओगे, बेटी भार नहीं, है अधिकार, जीवन है उसका अधिकार, शिक्षा है उसका हथियार, बढ़ाओ कदम करो स्वीकार, बेटी है तो कल है, हर जंग में मुँह की खाओंगे अगर आज बेटी को ना अपनाओंगे, बेटी को मत समझो भार, जीवन का है ये आधार, इन्द्र धनुष से सजेंगे रंग, जब संग होगी बेटी की तरंग का जैसे स्लोगन का प्रचार किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर, मो०रिजवान, सिध्दार्थ अग्रवाल, मो०फहीम अहमद, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल,  संस्कार जायसवाल, अतुल जायसवाल, राहुल कुमार, मोहित पाण्डेय, असगर अली, रवि रंजन, आयुष राज, राजेश फैशन, चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजेश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, डा०मदन प्रसाद, राकेश कुमार, पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुरेंद्र कुमार गुप्ता मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा, सारण के सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय सदस्यता प्रमाण-पत्र लायन क्लब छपरा, सारण द्वारा वितरित किया गया साथ ही नये सत्र 2016-17 के लिए नई टीम का गठन भी किया गया.

नई टीम में लियो कुंवर जयसवाल को अध्यक्ष, साकेत श्रीवास्तव को सचिव, लियो निखिल कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, लियो कबीर अहमद को पीआरओ, लियो सुजीत को टेल-ट्विस्टर, लियो विकास को टेमर एवं नये सत्र के लिए लियो चेयरपर्सन लायन विक्की आनंद को बनाया गया है.

इस अवसर पर उपराज्यपाल द्वितीय लायन डॉ. एस के पाण्डेय ने लियो के नये पदाधिकारियों को उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी.

इस सभा की अध्यक्षता लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की वही लियो चेयरपर्सन डॉ. यू.के पाठक ने सदस्यों को संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र दिया. धन्यवाद ज्ञापन लायन सचिव विक्की आनंद ने किया. इस अवसर पर सभी लियो सदस्यगण उपस्थित थे.