तगादा का पैसा लूटने के लिए मसरख में छपरा के दवा व्यवसाई पर अपराधियों ने चलाई गोली, 2 स्टॉफ घायल

Chhapra/ mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पंचयात के शिवरी नहर के समीप पानापुर जाने वाली सड़क पर स्वीफ्ट डिजायर कार सवार अपराधियों द्वारा दवा व्यवसाई और स्टॉफ को गोली मार घायल कर दिया गया. गोली लगने से घायल चालक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव निवासी स्व रजब हुसैन का 34 वर्षीय पुत्र जुनैद आलम, स्टाफ मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सहनवाजपुर गांव निवासी शिव वचन राय का 30 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र राय और मामूली रूप से घायल थोक दवा व्यापारी छपरा सलेमपुर निवासी देवेंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार गुप्ता के रूप में हुई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि छपरा ज्योति सिनेमा के पास बीपी कम्प्लेक्स में थोक दवा प्रतिष्ठान हरि ओम मेडिकल के प्रोपराइटर हैं. उसी में एक स्टाफ और चालक के साथ तीनो लोग एक स्कॉर्पियो में सवार होकर तगादा करने मशरक के रास्ते डुमरसन में तगादा कर शिवरी नहर से होकर पानापुर जा रहें थें कि शिवरी नहर से थोड़ी ही दूरी पर पानापुर सड़क पर आगे एक स्वीफ्ट डिजायर कार घुमाव कर रहा था. जिसके कारण उनकी स्कॉर्पियो रुक गई. गाड़ी रुकते ही कार सवार चार अपराधियों ने लूटने की नियत से तबातोड़ गोली मार दी जिसमें दो को जांघ में गोली लग गई वही मारपीट कर घायल कर दिया.

वही अपराधियों द्वारा जातें जाते स्कॉर्पियो की चाभी निकाल कर ले गये. जिससे घायलों द्वारा ऑटो से इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से गोली लगे दोनों युवकों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे दल बल के साथ मामले की जांच मे जुट गई है.

Patna/Munger: बिहार में अपराध चरम पर है, एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. अपराधियों के सिर से पुलिस का खौफ नदारद है. जिसके कारण अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े गोली मार कर गायब हो जा रहे है. ताजा मामला मुंगेर का है जहां अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्‍ता अजफर शमशी को दिन-दहाड़े गोली मार कर घायल कर दिया. शमशी की स्थिति नाजुक लेकिन पहले से बेहतर है. उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा जा रहा है. इस बीच पुलिस ने शमशी के बयान के आधार पर उनके कॉलेज के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार अजफर शमशी मुंगेर के जमालपुर कॉलेज में पहुंचे ही थे कि कॉलेज गेट के समीप अज्ञात अपराधियों ने उन्‍हें गोली मार दी. शमशी के वाहन चालक के अनुसार अपराधियों की संख्‍या करीब 15-20 थी. घटना के बाद उन्‍हें आनन-फानन में मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्‍हें पटना रेफर कर दिया गया है. गोली उनके कान के निकट फंस गई है. मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि घटना के कारण अभी तक अज्ञात हैं. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

डॉ. शमशी मुंगेर के जमालपुर कॉलेज में प्रोफेसर हैं. दो दिन पहले उनका कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल ललन सिंह से प्रभार के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. ललन सिंह ने उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी थी. मुंगेर के एसपी ने बताया कि प्रिंसिपल ललन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Chhapra: रविवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के करीमचक मुहल्ले से पुलिस ने तीन अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी करीमचक के थोक अंडा व्यवसायी की दुकान से लूटपाट की फिराक में थे. गिरफ्तार अपराधी रंजन कुमार उर्फ विधायक उर्फ छोटू, लूटपाट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. वह तथा नगर थाना में वांछित था.  
वहीं अन्य अपराधियों में मुल्लू उर्फ बंटी अवतार नगर थाना क्षेत्र के सुरा निवासी बताया जा रहा है. वहीं तीसरा अपराधी दिलीप उर्फ गोलू नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपाक का निवासी बताया जा रहा है.

रंजन और मुल्लू के खिलाफ विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के खिलाफ केस दर्ज है. वहीं गिरफ्तारी टीम में नगर थाना के ASI सुजीत कुमार एसआईटी के मिथिलेश कुमार मौजूद थे.
 

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौना चौक पर अपराध की नियत से इकट्ठा हुए दो अपराध कर्मियों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शनिवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराध कर्मियों ने पूछताछ के क्रम में जनरल स्टोर के मालिक से दुकान बंद कर शाम में घर जाने के क्रम में लूट की योजना बना रहे थे. तभी नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधी कर्मी अभिषेक कुमार 2006 में जलालपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट के मामले में जेल जा चुका हैं. वहीं दूसरा अपराध कर्मी बृजेश कुमार जो गोपालगंज निवासी है उसे भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस सहित मोबाइल सिम और मोबाइल बरामद किया गया है.

इन दोनों की सफल गिरफ्तारी में नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पंडित, एसआईटी के राजेश कुमार सिंहा, मिथिलेश कुमार, विनय कुमार, सुजीत कुमार की अहम भूमिका रही.

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदाई बाग रोड में स्वर्ण व्यवसाई से लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को अवैध अग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं चाकू के साथ सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एक स्वर्ण व्यवसाई से लूट की फिराक में तीन अपराधी योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वही अन्य अपराध कर्मी फरार हो गए है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गरखा थाना क्षेत्र का सोनू कुमार, भेल्दी थाना क्षेत्र का अजय महतो और जलालपुर थाना क्षेत्र का विकास सिंह है. अपराधी सोनू कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और अजय महतो के पास से एक चाकू बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि सोनू कुमार के विरुद्ध मढ़ौरा थाना में अपराधी इतिहास भी दर्ज है. इस सफल गिरफ्तारी में गरखा थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, एसआईटी टीम के मनीष कुमार, मनोज कुमार सिपाही श्री भगवान, अखिलेश शामिल है.

Chhapra: सारण पुलिस रविवार की रात्रि मुफस्सिल थाना अंतर्गत ओवर ब्रिज के समीप से एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की योजना बनाते दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ सारण सहित बिहार के अलावे छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं अन्य प्रदेशों में अपराधिक मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तार अपराधी संदीप ओझा के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और एक ATM बरामद किया गया है. वही अपराधी शिकारी राय के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल सेट बरामद किया गया है.

सोमवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर ने बताया कि सारण पुलिस बड़ी सफलता मिली है. अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधी बिहार से लेकर अन्य राज्यों में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

उन्होंने बताया कि 2005 में हुए छपरा व्यवहार न्यायालय में बम ब्लास्ट, छपरा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिशनपुरा में डालडा व्यवसाई से 12 लाख की लूट, गरखा में वकील की हत्या, गरखा में गैस एजेंसी से दो लाख 89 हजार की लूट, परसा थाना में चौकीदार की हत्या, दरियापुर में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट एवं हत्या सहित कई बड़े अपराध को अंजाम दिया है.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि दोनों अपराधी अपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद जगह बदलने के लिए हवाई जहाज का प्रयोग करते थे. अपराधी शिकारी राय के खिलाफ सारण के गरखा थाना में 8, परसा थाना, डोरीगंज थाना, मुफस्सिल थाना, दरियापुर थाना, तरैया थाना और मशरक थाना में एक एक अपराधिक मामला दर्ज है.

वही संदीप ओझा के विरुद्ध गरखा में 8, मढ़ौरा थाना, मुफस्सिल थाना, दरियापुर थाना, तरैया थाना और मशरक थाना में एक एक अपराधिक केस दर्ज है.

अपराधियों के सफल गिरफ्तारी में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि भूषण चौधरी, बनियापुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार यादव, एसआईटी के मनीष कुमार, मनोज कुमार, श्री भगवान, अखिलेश, मुनेश एवं टेक्निकल सेल से जितेंद्र और संजय शामिल है.

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलनापुर से एक शातिर अपराधी को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से एक अवैध देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल सेट बरामद किया गया है.

शनिवार को पुलिस कप्तान हरकिशोर राय प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी कई मामलों में फरार चल रहा था. अपराधी मुकेश राम के खिलाफ मढ़ौरा, बनियापुर, गौरा ओपी एवं अन्य सीमावर्ती थाना क्षेत्र में व्यवसायियों तथा राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है.

उन्होंने बताया कि अपराधी मुकेश राम के विरुद्ध तरैया थाना, इसुआपुर थाना, मढ़ौरा थाना, परसा थाना, अमनौर थाना, बनियापुर थाना, मकेर थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज है.

अपराधी के गिरफ्तारी टीम में तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद, नवल किशोर यादव, डीएन ओझा और बीएमपी सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

 

Chhapra: सारण पुलिस ने दर्जनों कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी को सरोज नट को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह फरार चल रहा है और पुलिस इसके तलाश में जुटी थी. जिसके बाद गुरुवार की शाम अमनौर थाना क्षेत्र के रसूल बाज़ार से पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस को एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है.

सारण एसपी ने बताया की सरोज नट ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट एवं डकैती जैसे दर्जनों अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. हाल ही में 6 जुलाई को अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गाँव में हुई डकैती में भी यह शामिल था.

 

Chhapra: जिले में चलाए जा रहे हैं विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान के तहत कई घटनाओं में संलिप्त अपराधी पकड़े जा रहे हैं. उसी क्रम में गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के कचहरी मोड़ के समीप से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अपराधी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चार और अपराध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर दी.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी राकेश कुमार की निशानदेही पर चार और अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला राकेश कुमार पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. उक्त अपराधी विगत दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 जुलाई को मोबाइल लूट तथा 18 जुलाई को हाईवे चालक से पैसा लूट की घटना में वांछित है. गिरफ्तार अपराधियों में तरैया थाना क्षेत्र के उसरी बाजार के अमित कुमार, इसुआपुर थाना क्षेत्र के गांव अगौथर नंदा के सचिन ओझा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राकेश कुमार सिंह, नगर थाना क्षेत्र हवाई अड्डा के समीप के विश्वजीत कुमार और भोजपुर जिला के पीरो थाना क्षेत्र के अंकित कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस कप्तान ने बताया कि अमित कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, सचिन ओझा के पास से एक चोरी की बाइक, एक चाकू और राकेश कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

गिरफ्तारी टीम में नगर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित, अरविंद कुमार, सतीश कुमार, टाइगर मोबाइल के धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार, अमन कुमार, रमेश कुमार और एसआईटी टीम के श्रीभगवान शामिल है.

अपराधी का इंटरव्यू इस शीर्षक से आप भी सोचेंगे कि अपराधी का इंटरव्यू छापने, बताने की क्या जरूरत पड़ी. सिस्टम, समाज और मजबूरी इंसान को अपराध और अपराध के रास्ते पर कब ला खड़ा करती है पता नही चलता.

पढ़िए कबीर अहमद से सुपारी किलर की बातचीत के अंश….

भूख, गरीबी, बेरोजगारी और लाचारी इन्सान को ज़िन्दगी किस मोड़ पर ला खड़ा करेगा वो इन्सान को भी मालूम नही पड़ता. महज 20 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रख देश के विभिन्न राज्यों में अपने खौफ का लोहा मनवाने वाला 28 की उम्र में ज़िन्दगी के उस मोड़ पर पहुँच गया जहाँ अपनों के साथ जन्म देने वाली माँ से भी नज़रे मिलाने की हिम्मत नही रही.

10 फ़रवरी को पुलिस की कस्टडी में आये मोस्ट वांटेड कुख्यात राजू पटेल उर्फ़ राजू सिंह ने बताया कि कोई अपनी ज़िन्दगी पुलिस की खौफ और जंगल-झाड़ियों में क्यों गुजारना चाहेगा. कौन नही चाहता ज़िन्दगी अपने माँ-बाप और परिवार के साथ बीते. घर की गरीबी और समाज में दबंगों के दबदबे ने मुझे अपराध की दुनिया आने को मजबूर कर किया. जब इस दुनिया में मैंने कदम रखा तो पीछे मुड़कर नही देखा. यहाँ से निकलने की कोशिश की लेकिन देर हो चुकी थी और मैं 20 लोगों की हत्या कर चूका था.

उत्तर प्रदेश बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के कछुरामपुर गाँव का रहने वाला राजू पटेल ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि मैंने गरीबों को नही सताया है. एक बार सुपारी लेकर मर्डर करने गया था लेकिन उसकी गरीबी देख अपने परिवार की याद आई और मै बैरंग वापस लौट आया. मेरी लड़ाई सरकार और सामंतवाद से है. अन्तः उसने बताया कि मै इस अपराध की दुनिया को छोड़ समाज की मूल धारा से जुड़कर जीना चाहता हूँ.

राजू पटेल की बातें किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की जैसी लगती है. उसकी बातों में कितनी सच्चाई है यह तो वह ही जाने पर अपराध की दुनिया का यह सुपारी किलर आज अपने कर्मों की सजा काट रहा है. पश्चाताप करने के आलावे उसके पास कोई चारा नही है.

बताते चलें कि सारण पुलिस द्वारा 9 फ़रवरी को बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा स्थित बजरंग बली के मंदिर के पास से इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि देश के कई राज्यों में दर्जनों लूट-हत्या के कई मामले दर्ज है.

नोट: इस इंटरव्यू के माध्यम से अपराधी को महिमा मंडित करना हमारा उद्देश्य नही.

छपरा: सारण पुलिस ने बीती रात दर्जनों मामलों में फरार चल रहे अपराधी लाल बाबू मियाँ को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लालबाबू मियाँ के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल सहित 1 किलों गांजा बरामद किया है.

नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार और परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि परसा थाना क्षेत्र के हरपुर परसा निवासी लालबाबू मियाँ किसी घटना को अंजाम देने जाने वाला है.जिसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए मढ़ौरा थाना से संपर्क कर लालबाबू मियाँ को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई. जिसमे पुअनि मुकेश कुमार पुष्पेंद्र के साथ टीम बनाई गई.

मढ़ौरा के समीप लालबाबू मियाँ को देखा गया लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा इस दौरान उसने पुलिस पर पिस्टल भी लहराया लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया.
लालबाबू मियाँ के पास से पुलिस ने एक किलो गांजा, एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल बरामद किया है.

राजरूप राय ने बताया कि लालबाबू राय मढ़ौरा के मिर्जापुर में एलआईसी के वैन से 11 लाख रुपये की हुई लूट में शामिल था. इसके अलावे भी दरियापुर, मढ़ौरा, परसा, भेल्दी सहित अन्य थानों में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है.