Chhapra: सारण पुलिस में अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इनके पास से एक पिस्टल 3 कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं खोखा, लूट और चोरी की दो बाइकें एवं 8 मोबाइल बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थानाक्षेत्र के शेरपुर ईट भट्ठा के पास अपराध की योजना बनाने के लिए 8 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ जुटे हैं.

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 24 छात्र सफल, सारण DM ने किया सम्मानित

बिहार से लेकर झारखंड तक देते थे अपराध को अंजाम
त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं एसआईटी ने छापामारी कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मियों का अंतरराज्यीय नेटवर्क है. यह सभी अपराध करके बिहार से झारखंड की ओर भाग जाते थे.

उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में मकेर थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट अमनौर थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल एवं पैसा लूट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट तथा गरखा में लूट एवं हत्या के कांड का खुलासा हुआ है.

गिरफ्तार अपराध कर्मियों की निशानदेही पर अमनौर थाना क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिल समेत 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

छठ पूजा में घर आये व्यक्ति की लूट के दौरान हुई थी हत्या
उन्होंने बताया कि बीते छठ के समय 9 और 10 नवंबर 2018 की रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा टेंपो सवार यात्री को गरखा में लूटपाट में हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार अपराधियों ने इस कांड में विशाल कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वही अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

इनकी हुई है गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अरुण कुमार सिंह पानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कौंध भगवानपुर का निवासी है. जबकि विशाल कुमार सिंह उर्फ रोहन भगवान बाजार थानाक्षेत्र के गुदरी बाजार, संजय कुमार ग्राम राजबारा थाना तरैया, प्रशांत कुमार उर्फ राजू नगर थाना क्षेत्र के दहियावां टोला, नगरपालिका चौक निवासी रजत कुमार, साधनपुरी निवासी शिवेंदु कुमार, पानापुर थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र कुमार और नगर थानाक्षेत्र के दहियावां निवासी शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों के है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अरुण कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह उर्फ, संजय कुमार और प्रशांत कुमार उर्फ राजू के ऊपर सारण जिले के विभिन्न थानों में लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि सभी को जेल भेजा जा रहा है.

अपराधियों की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआईटी के राजेश कुमार सिन्हा,अमनौर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआईटी के नीरज मिश्रा विनय कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही से अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल सेट बरामद किया गया है.

नगर थाना में प्रेस वार्ता कर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि तरैया थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अभिषेक ठाकुर कई अन्य व्यक्तियों के साथ योजना बना रहे थे. इस दौरान एसआईटी एवं तरैया थाना द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में अन्य संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुदामा यादव पहले भी जेल जा चुका है. सुदामा यादव के विरुद्ध तरैया थाना और पानापुर थाना क्षेत्र में कई अपराधिक मामले दर्ज है.

Chhapra: छपरा गरखा मुख्य मार्ग पर मेहियां सड़क ओवर ब्रिज के समीप बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई. मृतक गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव निवासी विक्की कुमार बताया जाता है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात एक ऑटो सवारी लेकर गरखा जा रही थी. इसी बीच मेहियां के समीप बने सड़क ओवर ब्रिज के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने ऑटो को रोका और लूटपाट शुरू कर दी.

इस दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाई जिसमें विकी कुमार को गोली लग गई. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जिस दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

बताते चलें कि कुछ महीनों पूर्व ठीक इसी पुल के समीप एक कैश वाहन से लूट को लेकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें कैश वन के गार्ड की मौत हो गई. हालांकि इस लूट कांड में वैन में रखे पैसे बच गए थे. अपराधियों के लिए सड़क ओवर ब्रिज के नीचे सेफ जोन है. जहां से वह घात लगाकर किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं.

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदाई बाग रोड में स्वर्ण व्यवसाई से लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को अवैध अग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं चाकू के साथ सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एक स्वर्ण व्यवसाई से लूट की फिराक में तीन अपराधी योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वही अन्य अपराध कर्मी फरार हो गए है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गरखा थाना क्षेत्र का सोनू कुमार, भेल्दी थाना क्षेत्र का अजय महतो और जलालपुर थाना क्षेत्र का विकास सिंह है. अपराधी सोनू कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और अजय महतो के पास से एक चाकू बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि सोनू कुमार के विरुद्ध मढ़ौरा थाना में अपराधी इतिहास भी दर्ज है. इस सफल गिरफ्तारी में गरखा थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, एसआईटी टीम के मनीष कुमार, मनोज कुमार सिपाही श्री भगवान, अखिलेश शामिल है.

Chhapra: सारण पुलिस ने दर्जनों कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी को सरोज नट को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह फरार चल रहा है और पुलिस इसके तलाश में जुटी थी. जिसके बाद गुरुवार की शाम अमनौर थाना क्षेत्र के रसूल बाज़ार से पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस को एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है.

सारण एसपी ने बताया की सरोज नट ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट एवं डकैती जैसे दर्जनों अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. हाल ही में 6 जुलाई को अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गाँव में हुई डकैती में भी यह शामिल था.

 

Chhapra: सारण पुलिस ने हत्या, लूट और अपहरण में संलिप्त 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, 3 जिन्दा गोली, एक बाइक, 12400 नकद बरामद किये है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर मोथा नवका बाजार मुजवानी टोला में अपराधी डकैती की योजना बना रहे है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से 4 अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा गोली के साथ पकड़ लिया.

गिरफ्तार अपराधी दिनेश राय और संतोष कुमार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गरही तीर मुहल्ले का रहने वाला है. वही एवं पवन कुमार ठाकुर गौरा ओपी का और छोटू कुमार नगर थाना क्षेत्र के दहियावां को गिरफ्त्तर किया है.

गिरफ्तार अपराधियों ने लूट एवं हत्या और अपहरण की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराध कर्मियों ने गौरा ओपी के एक बंधन बैंक कर्मी से मोबाइल एवं ₹72000 लूट और एक अन्य मामले में 57 हज़ार रुपये लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वही गिरफ्तार अपराधी दिनेश राय भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गड़ही तीर मुहल्ले में 15 मई को शिबू पांडे के अपहरण और हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दिनेश राय ने अपहरण एवं हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों का नाम बताया तथा दिनेश राय की निशानदेही पर ही रितेश पांडे का नर कंकाल तथा जिस छुरे से हत्या की गयी थी उसे बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़े:दियारा इलाके से शिबू पांडेय का कंकाल बरामद, 3 सप्ताह पूर्व हुई थी हत्या

शिबू पांडे का अपहरण एवं हत्या बकाया पैसा नहीं देने के कारण दिनेश राय और उसके अन्य सहकर्मी अपराधी द्वारा कर दिया गया था. शिबू के कंकाल की पहचान कपड़ें और जनेऊ के आधार पर परिजनों के द्वारा की गयी.

उन्होंने बताया कि अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

अपराधी का इंटरव्यू इस शीर्षक से आप भी सोचेंगे कि अपराधी का इंटरव्यू छापने, बताने की क्या जरूरत पड़ी. सिस्टम, समाज और मजबूरी इंसान को अपराध और अपराध के रास्ते पर कब ला खड़ा करती है पता नही चलता.

पढ़िए कबीर अहमद से सुपारी किलर की बातचीत के अंश….

भूख, गरीबी, बेरोजगारी और लाचारी इन्सान को ज़िन्दगी किस मोड़ पर ला खड़ा करेगा वो इन्सान को भी मालूम नही पड़ता. महज 20 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रख देश के विभिन्न राज्यों में अपने खौफ का लोहा मनवाने वाला 28 की उम्र में ज़िन्दगी के उस मोड़ पर पहुँच गया जहाँ अपनों के साथ जन्म देने वाली माँ से भी नज़रे मिलाने की हिम्मत नही रही.

10 फ़रवरी को पुलिस की कस्टडी में आये मोस्ट वांटेड कुख्यात राजू पटेल उर्फ़ राजू सिंह ने बताया कि कोई अपनी ज़िन्दगी पुलिस की खौफ और जंगल-झाड़ियों में क्यों गुजारना चाहेगा. कौन नही चाहता ज़िन्दगी अपने माँ-बाप और परिवार के साथ बीते. घर की गरीबी और समाज में दबंगों के दबदबे ने मुझे अपराध की दुनिया आने को मजबूर कर किया. जब इस दुनिया में मैंने कदम रखा तो पीछे मुड़कर नही देखा. यहाँ से निकलने की कोशिश की लेकिन देर हो चुकी थी और मैं 20 लोगों की हत्या कर चूका था.

उत्तर प्रदेश बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के कछुरामपुर गाँव का रहने वाला राजू पटेल ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि मैंने गरीबों को नही सताया है. एक बार सुपारी लेकर मर्डर करने गया था लेकिन उसकी गरीबी देख अपने परिवार की याद आई और मै बैरंग वापस लौट आया. मेरी लड़ाई सरकार और सामंतवाद से है. अन्तः उसने बताया कि मै इस अपराध की दुनिया को छोड़ समाज की मूल धारा से जुड़कर जीना चाहता हूँ.

राजू पटेल की बातें किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की जैसी लगती है. उसकी बातों में कितनी सच्चाई है यह तो वह ही जाने पर अपराध की दुनिया का यह सुपारी किलर आज अपने कर्मों की सजा काट रहा है. पश्चाताप करने के आलावे उसके पास कोई चारा नही है.

बताते चलें कि सारण पुलिस द्वारा 9 फ़रवरी को बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा स्थित बजरंग बली के मंदिर के पास से इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि देश के कई राज्यों में दर्जनों लूट-हत्या के कई मामले दर्ज है.

नोट: इस इंटरव्यू के माध्यम से अपराधी को महिमा मंडित करना हमारा उद्देश्य नही.

छपरा: सारण पुलिस ने बीती रात दर्जनों मामलों में फरार चल रहे अपराधी लाल बाबू मियाँ को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लालबाबू मियाँ के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल सहित 1 किलों गांजा बरामद किया है.

नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार और परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि परसा थाना क्षेत्र के हरपुर परसा निवासी लालबाबू मियाँ किसी घटना को अंजाम देने जाने वाला है.जिसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए मढ़ौरा थाना से संपर्क कर लालबाबू मियाँ को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई. जिसमे पुअनि मुकेश कुमार पुष्पेंद्र के साथ टीम बनाई गई.

मढ़ौरा के समीप लालबाबू मियाँ को देखा गया लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा इस दौरान उसने पुलिस पर पिस्टल भी लहराया लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया.
लालबाबू मियाँ के पास से पुलिस ने एक किलो गांजा, एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल बरामद किया है.

राजरूप राय ने बताया कि लालबाबू राय मढ़ौरा के मिर्जापुर में एलआईसी के वैन से 11 लाख रुपये की हुई लूट में शामिल था. इसके अलावे भी दरियापुर, मढ़ौरा, परसा, भेल्दी सहित अन्य थानों में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है.

सीवान: सीवान पुलिस ने शनिवार को विशेष समकालीन अभियान चलाकर 228 वारंटियों गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह के निर्देश पर शनिवार को चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडों के 228 वारंटियों गिरफ्तार किया. जिनमें 46 वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया शेष वारंटियों को जमानत पर छोङ दिया गया.

पुलिस सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार विशेष समकालीन अभियान के तहत 101 वारंट व 06 कुर्की-जब्ती का निष्पादन किया गया

साभार: श्रीनारद मीडिया, सीवान