Run for Environment and Climate मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

Run for Environment and Climate मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम “खेलो भारत” के द्वारा रन फॉर एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन मगाईडीह एन.एच पर किया गया .

इस दौरान खेलो भारत के जिला संयोजक शैलेश कुमार मांझी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सैकड़ो प्रतिभागियों ने भाग ग्रहण किया प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुआ बालक और बालिका जिसमें, 1500 मी. बालिका वर्ग पहला स्थान प्रीति कुमारी साह दूसरा स्थान राखी कुमारी ,तीसरा स्थान रुचि कुमारी चौथा स्थान मनीषा कुमारी और पांचवा स्थान अंजली कुमारी ने प्राप्त किया ।

3 किलोमीटर बालिका वर्ग में पहला स्थान जिन्नत तमन्ना दुसरा स्थान दुर्गा कुमारी तीसरा स्थान रवीना कुमारी चौथा स्थान गीता कुमारी और पांचवा स्थान ऋतुराज ने प्राप्त किया।

5 किलोमीटर बालक वर्ग पहला स्थान दीपू कुमार दूसरा स्थान रितेश कुमार तीसरा स्थान निशांत कुमार चौथा‌ स्थान मोनू कुमार सिंह और पांचवा स्थान अरविंद कुमार, 1500 मीटर बालक वर्ग पहला स्थान कन्हैया कुमार दूसरा स्थान पिंटू कुमार तीसरा स्थान गोविंद कुमार चौथा स्थान रमेश कुमार और पांचवा स्थान आदित्य कुमार ने हासिल किया.

इस मौके पर मुख्य रूप से तेज्स फिजिकल अकादमी के कोच मोनू सिंह सैनिक फिजिकल अकादमी के कोच और डायरेक्टर प्रमोद सिंह सुशील कुमार यादव सारन फिजिकल अकादमी के कोच मिंटू कुमार, इस दौरान हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के टीम के सदस्य भी शामिल रहे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें