Chhapra: आरा में 8 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप के लिए सारण जिला की टीम को सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताते चले कि इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य की पुरुष वर्ग की सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें हिस्सा ले रही है.
सारण की टीम में विनीत कुमार, धीरज गुप्ता, पंकज मिश्रा, दीपक कुमार (छपरा), सूरज सिंह, राजकुमार सिंह, बिट्टू कुमार(नराव), अमन कुमार, सूरज कुमार (नयागांव ), मुन्ना कुमार और प्रद्युमन कुमार( मसरख) होंगे. जबकि कोच की भूमिका में पंकज कश्यप होंगे.
टीम को अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन, अमरेंद्र सिंह, सभापति बैठा, राकेश सिंह, भवर किशोर, विनीत , राठौड़ नितांत, हेमंत सिंह, राजेश सिंह, सुशील सिंह, सूरज कुमार सहित संघ के सभी पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.