Chhapra: सारण जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुकुल पब्लिक स्कूल में दिनांक 30 सितंबर को हीरो कप एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता एक खुली शतरंज शतरंज प्रतियोगिता होगी. जिसमें किसी आयु वर्ग का खिलाड़ी भाग ले सकता है.
इस प्रतियोगिता में कुल ₹2500 नगद पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को ₹700 नकद, द्वितीय विजेता को ₹500 नकद, तृतीय विजेता को ₹300 नकद, चतुर्थ विजेता को ₹200 नकद तथा पंचम से 12वें विजेता को ₹100-₹100 नकद पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा. यह प्रतियोगिता हर माह के अंतिम रविवार को आयोजित होती है.
संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह, निर्णायक सौरभ भारती भारती, कुमार शुभम, सनी कुमार सिंह एवं प्रेस प्रवक्ता प्रकाश रंजन तथा अली अहमद होंगे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				