हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का होगा भव्य आयोजन, 3 नवंबर को होगा उद्घाटन

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का होगा भव्य आयोजन, 3 नवंबर को होगा उद्घाटन

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का उद्घाटन 3 नवंबर को होगा। जबकि 4 दिसंबर को मेल का समापन होगा। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सफल आयोजन के लिये जिलाधिकारी अमन समीर ने 13 कोषांगों का गठन किया है। सभी कोषांगों के लिये एक वरीय पदाधिकारी एवं एक नोडल पदाधिकारी नामित किये गये हैं। साथ ही सभी कोषांगों में कई पदाधिकारी सहयोगी पदाधिकारी के रूप में शामिल किये गए हैं।

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का होगा भव्य आयोजन

स्वागत समिति कोषांग के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त छपरा सुनील कुमार पांडे तथा नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता लतिफुर रहमान अंसारी नामित किये गए हैं। उद्घाटन एवं समापन समारोह कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता तथा नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश बनाये गए हैं।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल तथा नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी होंगे। साफ सफाई एवं पेयजल आपूर्ति कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त एवं नोडल अधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, सोनपुर रहेंगे। बैरिकेडिंग, स्नानघाट निर्माण एवं घाट सुरक्षा कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता तथा नोडल जिला आपूर्ति पदाधिकारी बनाये गये हैं।

नोडल पदाधिकारी जिला खेल पदाधिकारी बनाये गये हैं

अस्थाई विद्युतीकरण कोषांग के वरीय उपविकास आयुक्त तथा नोडल नजारत उपसमाहर्त्ता रहेंगे। सरकारी, गैर सरकारी प्रदर्शनी , स्टॉल एवं दुकान अनुश्रवण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता एवं नोडल अधिकारी जिला राजस्व शाखा प्रभारी रहेंगे।

आउटडोर कार्यक्रम कोषांग के वरीय अधिकारी उपविकास आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी जिला खेल पदाधिकारी बनाये गये हैं। चिकित्सा कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त एवं नोडल अधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता मिंटू चौधरी बनाये गये हैं। विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय अधिकारी अपर समाहर्त्ता एवं नोडल अधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता मिंटू चौधरी रहेंगे।

प्रचार-प्रसार कोषांग के वरीय अधिकारी उपविकास आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बनाये गए हैं। सीएसआर कोषांग के वरीय नगर आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बनाये गए हैं। स्मारिका कोषांग के वरीय अधिकारी नगर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता लतिफुर रहमान अंसारी रहेंगे।

सोनपुर आइडल का होगा आयोजन

इस वर्ष सोनपुर मेला में सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता के तहत सोनपुर आइडल का आयोजन किया जायेगा। तीन विजेता प्रतिभागियों को सम्मानजनक राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके लिये ऑडिशन की तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जायेगी।

इसके साथ ही घुड़दौड़, सोनपुर लिटरेरी फेस्टिवल, पुस्तक मेला, राज्य के बॉलीवुड कलाकारों का टॉक शो, क्राफ्ट , भव्य गंगा आरती , डॉग शो, सैंड आर्ट फेस्टिवल आदि का भी आयोजन किया जायेगा। इसके लिये सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व तैयारी करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन,विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमण्डल पदाधिकारी सोनपुर आदि जुड़े थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.