छपरा: छपरा के विभिन्न आउटलेट्स पर सैमसंग के सबसे नए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 प्लस को लॉन्च कर दिया गया. नगरपालिका चौक स्थित प्रसिद्ध स्मार्टफोन शॉप मोबिलिटी द मोबाइल स्टोर से कई ग्राहकों ने इस फोन की खरीदारी की. इस दौरान इस फोन को खरीदने वाले पहले ग्राहक को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया. वहीं केक भी काटा गया.
दुकान के मालिक सनिष ने बताया कि नोट टेन प्लस के लॉन्चिंग से पहले ही ग्राहकों में काफी उत्साह था. उन्होंने बताया कि पहले से ही लोगों ने उसके लिए बुकिंग करा रखी थी. फोन की खासियत काफी ज्यादा है. 12gb रैम वाले इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट है. फोन पर गैलेक्सी वॉच एक्टिव और गैलेक्सी वर्ल्ड पर तमाम ऑफर दिए जा रहे हैं.






यह भी देखे

लंबी दूरी की परमाणु सक्षम मिसाइल ने टारगेट पर किया सटीक हमला

रेल मोबाइल लॉन्चर से अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का पहला परीक्षण सफल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का किया उद्घाटन

भारत की पहली Global E-Car, 100 देशों में दौड़ेगी ‘Made in India’ E-Vitara

अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे, उस पर लिखा होगा मेड इन इंडिया : प्रधानमंत्री
0Shares