छपरा: डोरीगंज थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड के मूसेपुर निवासी रंजू देवी को 4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया. सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने पीड़ित रंजू कुमारी को चेक प्रदान किया.
विदित हो कि सदर अंचल अन्तर्गत मुशेपुर पंचायत में बलुआ के पास गंगा नदी में डूबने से नंदन कुमार की मृत्यु हो गयी थी. मृत्युपरांत उनकी पत्नी रंजू कुमारी को चेक प्रदान किया गया.
इस अवसर पर मुशेपुर मुखिया बी डी सी मुशेपुर मुखिया महाजी और अंचल के नाज़िर जहीरुद्दीन उपस्थित थे.