Chhapra: चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गृह विभाग ने सारण के पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला का स्थानांतरण कर दिया है। उन्हें स्थानांतरित करते हुए मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही उनकी जगह डॉ० कुमार आशीष को सारण का एसपी बनाया गया है। डॉ कुमार आशीष, भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी हैं। वे फिलहाल रेल पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के पद पर पदस्थापित हैं।
आपको बात दें कि विगत दिनों सारण लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन बूथ पर भाजपा और राजद कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद हुआ था। जिसने अगले दिन चुनावी रंजिश का रूप ले लिया था और भाजपा समर्थकों पर राजद के समर्थकों पर फायरिंग करने का आरोप लगा था। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थें। इस घटना के कारण उपजे तनाव के मद्देनजर सारण जिले में इंटरनेट को 4 दिनों के लिए बंद रखना पड़ा था।
चुनाव आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसपर संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए तबादले का आदेश दिया। जिसके बाद गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				