Masharkh: मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 पर गुरुवार को यदु मोड़ के पास मशरक थाना पुलिस ने सिवान के मलमलिया में रेल ओवरब्रिज निर्माण में गार्डर लांचिंग को लेकर आवागमन बंद करते हुए बैरियर लगा दिया है. आवागमन अवरुद्ध को लेकर मशरक महम्मदपुर एसएच-90 और छोटी गाड़ियों को एकमा सहाजितपुर की तरफ मोड़ दिया गया.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एस एच-90 यदु मोड़ के पास बास बल्ला लगाकर आवागमन बंद करने का बैनर लगा दिया. आपकों बता दें कि सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक महाराजगंज रेलखंड पर ओवरब्रिज निर्माण में गार्डर लांचिंग के लिए 18 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवागमन को 15 दिसम्बर तक सुबह आठ से लेकर शाम 4 बजें तक एस एच-73 पर मशरक से सिवान की तरफ आवागमन को वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार बंद कर दिया गया.






