Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर जिलान्तर्गत लंबित वारंट, कुर्की के निष्पादन हेतु चलाए गये विशेष अभियान में दिये गये लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन थाना के थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया गया है।
जिनमें 1. पु0अ0नि0 सुभाष पासवान, थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना 2. पु0अ0नि0 संदीप कुमार, थानाध्यक्ष भेल्दी थाना 3. पु0अ0नि0 अमित कुमार राम, थानाध्यक्ष मांझी थाना/पु0अ0नि0 राहुल कुमार, थानाध्यक्ष जलालपुर थाना को एक-एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया है।