इसुआपुर में गला रेत कर युवक की हत्या

इसुआपुर में गला रेत कर युवक की हत्या

इसुआपुर में गला रेत कर युवक की हत्या

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मुड़वां खास गांव के जगजीवन राम के 23 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार की हत्या सोमवार की रात गला रेत पर कर दी गई है। मंगलवार की सुबह ग्रामीण जब शौच करने गांव से पश्चिम सरपहिंया चंवर में गए थे तो उनकी नजर एक लाश पर पड़ी। जिसकी पहचान हुई।

सूचना मिलने पर इसुआपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां लाश के पास एक जंग लगी फसुली भी मिली है। मृतक पेशे से फोटोग्राफर का काम करता था। परिजनों ने बताया कि रंजन खाना खाने के बाद अपने बाबा के साथ नव निर्माणाधीन मकान में सोने चला गया था। जिसकी हत्या होने की जानकारी सुबह में ग्रामीणों द्वारा मिली। स्वभाव से वह काफी मिलनसार था। उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी।

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं कई बिंदुओं पर घटना के कारणों का पता लगा रही है। मृतक चार भाई-बहनों में मझला था। माता सुगांती देवी, बहन लक्ष्मी कुमारी दहाड़े मार कर रो रही थीं। वहीं पिता तथा परिजनों का रो-रो के हाल बुरा है। स्थानीय जिला पार्षद छविनाथ सिंह, स्थानीय बीडीसी पति हरेराम कुमार राम, सरपंच ललन बैठा, पूर्व मुखिया पति अरविंद चौरसिया, पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा, मनिंदर कुमार गिरी, व अन्य ने शोक संतप्त मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तथा उनका ढांढ़स बंधाया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें