Chhapra: ज़िले में सांस्कृतिक संस्था मयूर कला केंद्र के द्वारा गर्मियों की छुट्टियों को और भी मज़ेदार बनाने के लिए समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. बज़ूका: द समर कैम्प आगामी 2 जून से 10 जून तक चलेगा. कैम्प में छुट्टियों का सदुपयोग करने और मनोरंजन के साथ साथ ज्ञान को बढ़ावा देने और बच्चों को कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
जानकारी देते हुए अभिषेक अरुण ने बताया कि इस कैम्प में कई विधाओं को सिखाया जाएगा जैसे: गिटार, ट्रैक सिंगिंग, सैंड आर्ट, पेंटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग (आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट्स द्वारा), एक्टिंग, डांस, क्रिएटिव राइटिंग, फोटोग्राफी आदि. ऐसे कैम्प का उद्देश्य है कि यहाँ के बच्चे कुछ नया सीखें, उन्हें हमारे छोटे से शहर में बहुत कुछ नही मिल पाता जिससे कि वो अपने हुनर को अपने अंदर ही दबा लेते हैं. इस कैम्प में शामिल होकर बच्चे अपने सपनो को पंख दे सकते हैं. जो उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने को प्रेरित करेगा.
उन्होंने बताया कि 7 दिवसीय कैम्प स्कूली बच्चे जो क्लास 5th से 12th के होंगे वो भाग ले सकते हैं. इसके अलावा इस कैम्प में फ्री हेल्थ कैम्प, योग सेशन, मोटिवेशनल सेशन आदि भी आयोजित की जाएगी.
सीटें सीमित हैं और रेजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25th मई है. अधिक जानकारी मयूर कला केंद्र के आर्य नगर, रुपगंज स्थित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है.