तरैया में कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी से हुए तथाकथित लूट की घटना का उद्भेदन

तरैया में कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी से हुए तथाकथित लूट की घटना का उद्भेदन

तरैया में कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी से हुए तथाकथित लूट की घटना का सफल उद्भेदन

 प्राथमिकी दर्ज होने के 06 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त 04 अभियुक्त गबन किये गये 15 लाख 80 हजार रूपये में से 15 लाख 60 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार

तरैया : तरैया थाना को हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के महिला कर्मी के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि उनके द्वारा कंपनी का पैसा बहरौली एटीएम ले जाया जा रहा था तभी तरैया थानान्तर्गत छपिया में मोटरसाइकिल सवार 02 हथियार बंध अपराधकर्मी द्वारा उनके पास रखे 15 लाख 80 हजार रूपया छिन लिया गया है। मामले की जाँच की गयी। जांचोपरान्त उक्त प्रकरण को संदिग्ध पाया गया एवं कंपनी के मास्टर फ्रेंचाइजी को सूचित किया गया।

ततपश्चात हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के मास्टर फ्रेंचाइजी नवीन कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर तरैया थाना कांड सं0-132/25, दिनांक-14.05.25, धारा-316(2)/318(4)/303(2)/316(5)/61 (2) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। त्वरित अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। SIT टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान कर तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 06 घंटे के भीतर गबन किये गये पैसे में से 15 लाख 60 हजार रूपया महिला कर्मी के भसूर मनोज महतो के ससुराल परसा थानान्तर्गत अंजनी मठिया से बरामद किया गया है तथा इस कांड में संलिप्त महिला कर्मी, वाहन चालक एवं महिला कर्मी के 02 परिजन कुल-04 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार किया गया है। गिरफ्‌तार अभियुक्तों के द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 

1. सनोज महतो, पिता-रामजीत महतो, सा०- गोपालपुर, थाना-वसंत, जिला-सिवान।

2. मनोज महतो, पिता-रामजीत महतो, सा०-गोपालपुर, थाना-वसंत, जिला-सिवान।

3. राजु पासवान, पिता-पलटन मांझी, सा०-गोपालपुर, थाना-वसंत, जिला-सिवान।

जप्त सामानों की विवरणी

1. नगद राशि-15 लाख 60 हजार रूपये,

2. मोबाइल-04

3. स्कॉर्पियो-01

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें