Chhapra: तरैया के डीह छपिया गांव में शनिवार (09 अगस्त) को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने अचानक चाकू से हमला कर 8 लोगों को घायल कर दिया। घायलों को परिजनों ने तुरंत सदर अस्पताल, छपरा पहुंचाया, जहां से 2 लोगों को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया।
इलाज के दौरान आरोपी की मौत
हमले के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी, जिससे वह भी घायल हो गया। आरोपी की पहचान बिट्टू तिवारी, निवासी मशरख थाना क्षेत्र, के रूप में हुई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएचसी तरैया भेजा, जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एसएसपी ने अधिकारियों को मामले की हर पहलू से जांच के निर्देश दिए
घटना की जानकारी मिलते ही तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बाद में ग्रामीण एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। वहीं, एसएसपी सारण ने सदर अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को मामले की हर पहलू से जांच कर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है और आगे की कार्रवाई जारी है।