छपरा: सारण के निवर्तमान पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के स्थानांतरण के बाद सोमवार को परिसदन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 11 महीनो के कार्यकाल में सभी ने सहयोग किया जिससे कार्य करना आसान था. उन्होंने कहा कि चुनौती से घबराने की जरुरत नहीं उनका एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए.
समारोह में सीजेएम, DIG अजित कुमार, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, ASP सत्यनारायण प्रसाद, SDPO मनीष, SDO समेत थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े: पंकज कुमार राज का हुआ तबादला, महिला एसपी को कमान

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				