कोपा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व ठेकेदार से कारण बताओ नोटिस, 25 अप्रैल तक देना है जवाब

कोपा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व ठेकेदार से कारण बताओ नोटिस, 25 अप्रैल तक देना है जवाब

कोपा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व ठेकेदार से कारण बताओ नोटिस

Kopa: कोपा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व ठेकदार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने शोकॉज किया है व 25 अप्रैल तक जवाब देने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि मांझी के माकपा विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव से ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि कोपा नगर पंचायत के ठेकेदार द्वारा मजदूरों की मजदूरी के भुगतान में व्यापक गड़बड़ी की जा रही है। विधायक ने पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था।

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने 10 अप्रैल को कोपा नगर पंचायत में पहुंच कर जांच की थी। जांच में कार्यस्थल पर मजदूरी दरों का प्रदर्शन नहीं किए जाने, मजदूरी पंजी व मास्टर रोल नहीं रखने, मजदूरों के मजदूरी के रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाने के साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जाने सहित अन्य गड़बड़ी पाई गई थी। इस मामले में नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी, ठेकदार युवराज सिंह व पेटी कांट्रेक्टर मुन्ना सिंह से शोकॉज किया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि 25 अप्रैल तक सभी कागजात व साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें