भाजपा ने मनाया बलिदान दिवस, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

भाजपा ने मनाया बलिदान दिवस, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

  • बलिदान दिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया याद
  • सांसद, विधायक समेत कार्यकर्त्ता हुए शामिल  

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ पर आज बलिदान दिवस मनाई जा रही है. 


बलिदान दिवस पर सभा को संबोधित करते हुए सारण सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि 23 जून 1955 को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का रहस्यमय ढंग से हत्या कर दी गयी थी. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने कहा था कि एक देश में 2 संविधान नहीं चलेगा.

जम्मू कश्मीर में उन्हे जेल में बंद कर दिया गया और रहस्यमय रूप से हत्या कर दी गयी. 23 जून को पार्टी द्वारा बलिदान दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है.

वही महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हत्या एक साजिश के तहत की गयी थी. इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह ने संबोधित किया.

कार्यक्रम में मदन कुमार, संजय सिंह, धर्मेंद्र चौहान, शांतनु कुमार, अनु सिंह, दिनेश सिंह, बबलू मिश्रा, राजेश प्रसाद, वरुण सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन जयराम सिंह ने किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें