SFI ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 की प्रति जलाकर जताया विरोध

SFI ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 की प्रति जलाकर जताया विरोध

Chhapra: एसएफआई केन्द्रीय कमिटी के अखिल भारतीय आह्वान पर एसएफआई सारण द्वारा राजेन्द्र कालेज गेट के सामने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के प्रति को जलाया गया.

इसे भी पढ़ें: शहर के बस स्टैण्ड के पास 1.5 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

सभा को सम्बोधित करते हुए एसएफआई के राज्य अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा का सम्प्रदायिकरण, नीजीकरण एवं व्यवसायिकरण
को अमली जामा पहनाने की भरपूर कोशिश मे लगने का काम तेजी से सम्पन्न करने पर बल दिया है. साथ ही साथ विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता प्रदान कर सरकार के हस्तक्षेप से बाहर रख विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की मनमानी को बढावा देने एवं छात्रों के आर्थिक तथा मानसिक दोहन करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. जिसे एसएफआई कभी बर्दाश्त नही करेगी तथा इस संघी शिक्षा
नीति के खिलाफ एवं दूसरी शिक्षा नीति बहाल करने हेतु अनवरत रुप से संघर्ष करती रहेगी.

A valid URL was not provided.

वही एक सात सदस्यीय शिष्टमण्डल ने स्नातक प्रथम वर्ष 2018-19 के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि विस्तार करने हेतु परीक्षा नियंत्रक के नाम एक स्मार पत्र राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा.

इसे भी पढ़ें: छपरा के नबीगंज मोहल्ले में घर से 9 लाख की चोरी, घरवालों को घर में बन्द कर फरार हुए चोर

मौके पर मुख्य रुप से सरताज खान उपाध्यक्ष, मजहारी, रिजवान, पंकज कुमार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें