शिक्षकों की मनमानी से विद्यालय सोमवार को भी रहा बंद

शिक्षकों की मनमानी से विद्यालय सोमवार को भी रहा बंद

अमनौर: स्थानीय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर का ताला सोमवार को पूरे दिन बंद रहा.

विद्यालय में ताला लटका देख स्थानीय ग्रामीण भड़क गये और विद्यालय परिसर में खड़े होकर शिक्षकों के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे.

विरोध प्रदर्शन कर रहे वार्ड सदस्य अजय कुमार, बिजेंद्र सिंह, उमेश सिंह, जगनारायण सिंह, देव शरण कुमार, जुगेश्वर सिंह का आरोप है कि सोमवार की सुबह से बच्चे विद्यालय में पढ़ने के लिए दूर दराज से चलकर आए पर शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय में दिन भर लटका रहा ताला.

विद्यालय के कुछ बच्चे खेल रहे थे तो वही कुछ बच्चें घर लौट गए.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लापरवाही के कारण बच्चे का भविष्य अंधकार में पड़ता दिख रहा है. साथ ही कहा कि विद्यालय में शिक्षक समय पर नही आते है.मध्याह्न भोजन में काफी अनियमितता बरतने, समेत कई आरोप लगाया.

ग्रामीणों द्वारा शिक्षा पदाधिकारी को फोन से विद्यालय बंद होने की सुचना दी गयी. जिस आलोक में संकुल समन्वयक को जाँच हेतु भेजा गया. जहाँ स्कूल बंद पाया गया.

प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद बिहारी का कहना है कि स्कूल में चार शिक्षक है. दो BLO के कार्य में चले गए थे वही एक छुटी में थी. वही एक शिक्षिका की तबियत अचानक खराब होने के कारण वह विद्यालय बंद कर चली गई.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश भगत ने कहा कि जाँच की जा रही है. दोषी शिक्षको के विरुद्ध करवाई करने की बात कही.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें