Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने विगत 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 35 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा 59 वारंट और 64 कुर्की का भी निष्पादन किया गया
गिरफ्तार अभियुक्तों में 2 शराब कारोबारी, 15 शराब सेवन, 2 हत्या के प्रयास, 12 वारंट, 1 आर्म्स एक्ट, 1 अपहरण, 1 हत्या और 1 अन्य मामले में शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा 59 वारंट और 64 कुर्की का भी निष्पादन किया गया।
चलाए गए अभियान में 89 वाहनों से कुल 1,55,500 जुर्माना वसूला गया
इस अभियान के दौरान 85 लीटर देशी शराब और 509 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही दो मोटरसाइकिल और एक थार गाड़ी भी जब्त की गई। जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के तहत चलाए गए अभियान में 89 वाहनों से कुल 1,55,500 जुर्माना वसूला गया।