इसुआपुर: इसुआपुर पुलिस ने बुधवार की रात में एक ट्रक पर लदी 2451.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. विगत देर रात में गश्ती के दौरान बाबा लाल दास के मठिया के सामने पुलिस चेक पोस्ट पर छपरा से मशरख की ओर जा रही एक ट्रक को रोककर पुलिस ने तलाशी ली. इस दौरान बड़े शातिराना ढंग से रखें दो प्रकार के कार्टून मिले. जिसमें कुछ कार्टून में मिट्टी के बने ग्लास थे. वहीं दूसरी तरह के कार्टून में हरियाणा मेड किंग्स गोल्ड के अंग्रेजी शराब थे.
