Chhapra: सारण जिलान्तर्गत मशरख अंचल के अंचल पुलिस निरीक्षक के पद रिक्त रहने के कारण बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु नए अंचल पुलिस निरीक्षक को तैनात किया गया है।
इन्द्रदेव महतो को पद पर पदस्थापित किया गया है
पु०नि० इन्द्रदेव महतो, साईबर थाना, सारण को अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल के पद पर पदस्थापित किया गया है। उन्हें अविलंब अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान कर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है।