पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष की मनी 27वीं पुण्यतिथि

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष की मनी 27वीं पुण्यतिथि

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव स्थित स्व गणेश सिंह स्मारक परिसर मे पुर्व भाजपा जिला अध्यक्ष स्व गणेश कुमार सिंह की 27 वी पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर अपने संबोधन मे भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि स्व गणेश बाबु सारण भाजपा की नींव थे. उन्होंने अपना पुरा जीवन भाजपा के लिए समर्पित कर दिया. वे छात्र जीवन से ही जनसंघ एवं आरएसएस से जुड़ गए और पार्टी के उत्थान के लिए लगे रहे. वे भाजपा को जिले के कोने कोने तक पहुँचाया जिसकी वजह से आज भाजपा जिले मे अव्वल है.

वही अपने संबोधन मे जिला परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अमरनाथ राय ने कहा कि स्व गणेश बाबु एक महान समाजसेवी थे. वे हमेशा गरीबों की मदद को तत्पर रहा करते थे. प्रखण्ड अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने कहा कि स्व गणेश बाबु एक महान समाजसेवी थे उन्होंने भाजपा पार्टी के उत्थान के लिए अपना पुरा जीवन समर्पित कर दिया.

इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी आगत अतिथियों ने स्व गणेश बाबु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपना श्रधा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द सिंह, महामंत्री शान्तनु कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्लु मिश्रा,  पुर्व जिला मंत्री दिनेश सिंह राजन, मुखिया अजय राय, विपिन सिंह, पुर्व प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश सिंह, रतनेश यादव, जनार्दन सिंह, प्रधानाचार्य गणेश कुमार मौर्या,  धनन्जय  सिंह ,  चन्द्रभुषण कुमार, मनीष सिंह, शिक्षक आलोक कुमार, शत्रुघ्न सिंह ,  रामनारायण राम  ,दिनबंधु गाँधी ,  ललितेश्वर प्रसाद , बजरंग बली जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें