Chhapra: सारण के डोरीगंज में अवैध बालू परिवहन और ट्रकों के जमावड़े से आवागमन प्रभावित रहता है. ऐसे में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने कार्रवाई की है.
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता डॉ गगन. जिलाधिकारी के OSD रजनीश कुमार, MVI और खनन निरीक्षक ने बालू के अवैध परिवहन में लगे 29 ट्रकों से 18.96 लाख का जुर्माना वसूल करते हुए अवैध खनन में प्राथमिकी भी दर्ज की.
बता दें कि दरअसल जिलाधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (NH-19) के निर्माण कार्य का निरिक्षण करने नेवाजी टोला चौक से डोरीगंज तक गए थे. A valid URL was not provided.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				