रोट्रैक्ट की लाइब्रेरी का हुआ विधिवत उद्घाटन

रोट्रैक्ट की लाइब्रेरी का हुआ विधिवत उद्घाटन

Chhapra: स्थानीय लक्ष्मी नारायण अध्ययन केंद्र के आधुनिकीकरण सह रोट्रैक्ट की लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने फीता काट के संयुक्त रूप से किया.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की अपील पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत परिसर में क्लब के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया गया.

प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर अविनाश ने बताया कि में विद्यार्थी प्रातः 8 बजे से लेकर रात्रि 7 बजे तक आकर अध्ययन कर सकते हैं। जिसमें इनको वाई-फाई कनेक्शन और किताब की सुविधा मिलेगी.

विधान पार्षद प्रोo वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सभ्यता एवं संस्कृति का एक अनूठे मिलन का उदाहरण यहाँ प्रस्तुत हो रहा है. छात्रों के हित में रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी का कार्य अतुलनीय है.

विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने कहा कि क्लब के द्वारा किया गया यह कार्य मिल का पत्थर साबित होगा। इसमें जितना भी सहायता होगी। आप मुझसे ले सकते हैं.

महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि इस परिसर के सफाई की जिम्मेदारी और इसमें भरपूर सहयोग के लिए मैं सदैव क्लब के साथ हूँ.

इस दौरान रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें