मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा पिलखी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में करीब आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
घायलों में 50 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद राय की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक डाॅ एस के विद्यार्थी ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जबकि अन्य घायलों में राजेन्द्र प्रसाद राय की 45 वर्षीय पत्नी लालती देवी, 42 वर्षीय योगेन्द्र प्रसाद राय एवं उनकी 38 वर्षीय पत्नी मिन्ता देवी, 30 वर्षीय उपेन्द्र राय एवं उनकी पत्नी 28 वर्षीय सुगान्ती देवी, राजेन्द्र प्रसाद राय का 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार का इलाज मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.