छपरा: सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिए है.
अपराधी पूपून सिंह को बनियापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुपुन सिंह जनता बजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर गाँव का है रहने वाला है. जिसकी कई मामलों में पुलिस को तलाश थी.
गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, लुट, समेत दर्जनो मामले न्यायालय में लंबित है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				