Chhapra: सारण में पुलिस वाहन को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस घटना में खैरा थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अणिमा राणा घायल हो गई हैं।
सारण पुलिस ने बताया कि 14 जून को समय करीब 4 बजे अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, सारण एवं थानाध्यक्ष खैरा थाना द्वारा खैरा थाना कांड सं०-86/25 के पर्यवेक्षण एवं घटनास्थल के निरीक्षण हेतु जा रहे थे। जैसे ही रामपुर मठिया स्कूल से थोड़ा आगे बढ़े कि सामने से काला रंग का सफारी कार तेजी एवं लापरवाही से लहरिया कट गाड़ी चलाते हुए गलत साईड में आकर मोटरसाईकिल में धक्का मारने की कोशिश की गयी।
वरीय पदाधिकारी के गाड़ी को देखते हुए रोकने का इशारा करने के बावजूद जान मारने के नियत से बिना रूके और स्पिड बढ़ाकर भागने लगे, जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रीत होने के कारण पुलिस वाहन के पीछे टकरा गई।
जिससे पु०अ०नि० अणिमा राणा, थानाध्यक्ष, खैरा थाना जख्मी हो गयी। इसके बाद पुलिस बल के सहयोग से इन्हें पकड़ कर पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में प्रथम दृष्टया ये शराब के नशे में लगे तथा अपना नाम प्रमोद कुमार, पिता-स्व० शिववचन राय, ग्राम-औली, थाना-रिविलगंज बताए।
इस संबंध में प्रमोद कुमार के विरूद्ध खैरा थाना कांड सं0-125/25, दिनांक-14.06.25, धारा-281/125 (बी)/109 बी०एन०एस० एवं 37 बि०म०नि०उ० दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।