पानापुर: वृक्षारोपण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

पानापुर: वृक्षारोपण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

पानापुर: प्रखण्ड के सतजोड़ा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पंचायत की मुखिया फूलकुमारी देवी ने द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी.

मुखिया फूलकुमारी देवी ने कहा कि यूँ तो पंचायत के विकास के लिए अनेक योजनाये है. लेकिन वृक्षारोपण योजना से अच्छा जनोपयोगी कोई योजना नही है. यह योजना इंसान के जीवन से जुड़ा है. प्रदूषित हो रहे वातावरण के शुद्धिकरणम में यह योजना रामवाण साबित होगा. पीआरएस विपिन कुमार ने बताया कि शनिचरा ब्रह्मस्थान से सतजोड़ा हाई स्कूल को जानेवाली सड़क के दोनों तरफ एक हजार से ज्यादा फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये जा रहे है. जिसमे आम, महोगिनी, आँवला, अर्जुन के पेड़ शामिल है.

इस मौके पर मुखिया पुत्र बबलू सिंह, मनरेगा पीओ मनीष कुमार, जेई जितेंद्र शर्मा, पीटीए उमेश कुमार, वार्ड सदस्य पंकज कुमार, एकम साह, भोला सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें