छपरा: लोहार जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दे दिया गया हैं विभाग ने इस बाबत सभी पधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया गया हैं.
लेकिन लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है जिसके कारण इस जाति के लोग वंचित हो रहे हैं. प्रखंड कार्यालय के अंचल पदाधिकारी द्वारा यह कह कर वापस कर दिया जा रहा है कि कम्पूटर पर अभी चढ़ा नही हैं. लोहार जाति के लोगों का कहना है कि बिहार सरकार के सम्मान्य प्रशासन विभाग सरकारे के अपर सचिव राज्नेद्र राम ने सभी प्रधान सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, सचिव लोक सेवा आयोग, सचिव कर्मचारी चयन आयोग, सचिव केन्द्रीय चयन पार्षद, परीक्षा नियंत्रक संयुक्त प्रवेश परीक्षा, महाधिवक्ता उच्च न्यायालय पटना, निर्वाचन प्राधिकार के सचिव को पत्र संख्या 10818/08.08.16 भेज कर लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र एवं अन्य सुविधायें प्रदान करने का निर्देश जारी किया गया था. लेकिन इस जाति का प्रमाण पत्र नही बनाया जा रहा है.