Chhapra: कोरोना के टीकाकरण के शुरू होते ही लोग इस वैश्विक महामारी से लापरवाह होकर मास्क लगाना भूल चुके हैं. अधिकतर लोग बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर लोग मास्क पहनना भी अब उचित नहीं समझ रहे हैं. टीकाकरण के बाद भी अपने बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है.
हालांकि अभी तक शत प्रतिशत वैक्सीन नहीं हुआ है. वैज्ञानिकों की माने तो टीकाकरण होने के बाद भी मास्क लगाना समय-समय पर हाथ धोना आवश्यक है. वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी है.
केंद्र सरकार के आंकड़े के अनुसार अब तक 100 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
टीकाकरण के बाद भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी है. हालांकि शहर से लेकर गांव तक लोग लापरवाही कर रहें है और मास्क नही लगा रहें है. जिससे बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ता हुआ प्रतीत हो रहा है.