Parsa: ज़िले के परसा थाना क्षेत्र के परसा भेल्दी मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने एक खाद्य व्यवसायी को गोली मार दी. घटना बुधवार के शाम की बतायी जा रही है. जहां परसा भेल्दी मुख्य मार्ग के समीप अपराधियों ने खाद्य व्यवसायी को गोली मारकर उनसे नगद रुपय लूट लिए. घटना में घायल व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत हो गयी है.
मृतक परसा थाना क्षेत्र के ही शोभे परसा निवासी 55 वर्षीय जंग बहादुर सिंह बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी हैं.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				