पूर्वी धुन सम्राट पं महेन्द्र मिश्र की 77वीं पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

पूर्वी धुन सम्राट पं महेन्द्र मिश्र की 77वीं पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जलालपुर: महान स्वतंत्रता “सेनानी” व पूर्वी धुन के जनक “पंडित महेन्द्र मिश्र” की 77 वीं पुण्य तिथि पर गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के प्रारम्भ मे जलालपुर चौक स्थित पं महेन्द्र मिश्र की आदमकद प्रतिमा पर कन्हैया सिंह तूफानी के नेतृत्व मे क ई गणमान्यो ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

माल्यार्पण के उपरांत श्री राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया में पं विनोद कुमार मिश्र के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया. जिसमे महाविद्यालय के सभी कलाकारों ने उनकी कालजयी रचनाओ पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी.

अंगूली मे डसले बिया नगनिया रे ए ननदी ,केहु गोदवा ली हो गोदनवा हमारा निको ना लागे राम जैसी गीतो को सुनकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए.उपस्थित कलाकारो व गणमान्यो मे तबला वादक पं सतेन्द्र चौबे, गायक अजय मिश्र, चन्दन सिंह मिन्टु, हिमांशु सिंह, अतुल सिंह अनमोल, पप्पू कुमार, प्रिंस कुमार, कुमारी काजल, जूही कुमारी, करिश्मा, नंदनी ,रिंकी मिश्रा, मिताली, जेपी सेनानी ललनदेव तिवारी, श्रीकृष्णा सिंह पं रामनाथ मिश्र, रामकुमार मिश्र, शंकर श्रीवास्तव, मनोज मिश्र नागेन्द्र राय, विवेकानंद तिवारी, विजय यादव सहित दर्जनो अन्य भी थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें