Chhapra: जिला विधिक जागरुकता समिति, सारण के तत्वाधान में दिनांक 18.07.2021 रविवार को 10ः30 बजे पूर्वाह्न में Legal Awarenes Programme on NALSA (Legal Services to Senior Citizen) Scheme 2016 हेतु एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन मियाॅ बाग, सोनपुर, सारण में किया गया है.
इस शिविर के सफल संचालन के लिए पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वंयसेवक, जिला विधिक स्वंय सेवक जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सारण की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी सारण ने दी.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				