Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र के सरैया गाँव के समीप एक कार पेड़ से टकरा गयी. इस घटना मे एक युवक की मौत हो गयी. वहीं कार सवर तीन युवक घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के मानपुर गाँव से तीन युवक 22 वर्षीय समीर खान, 20 वर्षीय शिबू खान, 22 वर्षीय गुड्डू खान और गोविंदगंज निवासी 32 वर्षीय छोटेलाल यादव कार में सवार होकर समीर की बहन के घर आने के लिए रविवार की शाम में निकले. रात दस बजे के आसपास सभी मानपुर के लिए वापस लौट गए. लौटने के क्रम में कटेसर के पूर्व सरैया गाँव के समीप गाड़ी पर से नियंत्रण खोने की वजह से गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. जिससे कार में सवार सभी युवक घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद मानपुर निवासी एसरार खान घायलों को लेकर नगरा सीएचसी पहुँचे जहाँ से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल छपरा में गंभीर रूप से घायल बादशाह खान के पुत्र समीर खान को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं मुन्ना खान के पुत्र शिबू खान को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया जबकि बाकी दोनो घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. मृतक समीर का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में कराया गया.