Chhapra: छपरा-मशरक मुख्य मार्ग पर खैरा भट्ठी के समीप एक बालू लदी अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक को कुचलते हुए एक खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ट्रक खलासी की मौत हो गयी. मृतक मनीष यादव मोहम्मदपुर निवासी बताया जा रहा है. उसकी मौत सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस ट्रक का पीछा कर रही थी. पीछा करने के दौरान तेज़ रफ़्तार ट्रक ने दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और फिर ट्रक में टक्कर मार दी.
घटना में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. वही एक सड़क किनारे खड़ी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आज पास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
घायल रिजवान और नसरीन मानपुर के निवासी बताये जा रहे हैं. जिनका इलाज छपरा स्थित सदर अस्पताल में चल रहा है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				