मांझी में घर के दरवाजे पर सो रहे युवक की हत्या
Manjhi: थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव में अपने दरवाजे पर सो रहे युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.घटना के बाद इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई. मृतक मझनपुरा निवासी लक्ष्मण पांडे का पुत्र सुनील कुमार पांडे बताया जाता है. घटना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि मांझी के मझनपुरा निवासी लक्ष्मण पाण्डेय के पुत्र सुनील कुमार पाण्डेय अपने दरवाजे पर विगत रात्रि सो रहा था, इसी बीच अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए छपरा ले जाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है.