मौलाना नईमुददिन का 43 वां उर्स 20 फरवरी को
उर्स-ए-नेमत पर जुटेंगे मुल्क के मशहूर ओलेमा व शायर-ए-इस्लाम
मदरसा के कुल 26 पास आउट शागिर्दो की होगी दस्तारबंदी
Chhapra: शहर के मर्कजी दीनी शिक्षण संस्थान के संस्थापक, इस्लामी धर्म गुरु, सम्पादक, लेखक और प्रकाशक अलहाज मौलाना नईमउद्दीन का 43 वां उर्स गुरुवार को मनाया जाएगा. उक्त बातें दारुल उलूम नईमिया जामा मस्जिद के सदर राहततुन नईम ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होने बताया कि नेमतुल ओलेमा उर्स की शुरुआत बुधवार को बाद नमाज फजिर करीम चक अवस्थित आवास नेमतकदा पर क़ुरआन की तीलावत और फतेहा ख्वानी से होगी. दोपहर में लंगर का तकसीम किया जाएगा. शाम चार बजे नेमत कदा से चादर पोशी का जलूस निकलेगा जो करीम चक, सरकारी बाज़ार, खनुआ, साहेब गंज होते हुए जामा मस्जिद के अहाते में स्थित मौलाना के मजार शरीफ पर पहुंचेगा. मजार पर चादर पोशी और गुल पोशी के बाद खसुसी दुआ का एहतमाम किया जाएगा.
रात में मुख्य कार्यक्रम का अयोजन होगा. जिसमें मुल्क के मशहूर प्रवाचक पीर-ए-तरीकत मौलाना ज्याउल मुजतबा कामिल मिसबाही, मौलाना कमरुज्जमा मिसबाही, मौलाना मनाजिर हुसैन, मुफ्ती शमशीर रजा आदि शामिल होंगे. जो अपनी तकरीर से जलसा को नूरानी बनाएंगे. जबकि शायर-ए-इस्लाम मौलाना सोहेल, मौलाना रहमत लतीफी, अरशद रजा बरकाती, हाफिज सलीम नाबीना, सैफ रजा वास्ती और अफजल हुसैन अपने कलाम से महफिल को गुलनार करेंगे. मौलाना नेसार अहमद मिस्बाही निजामत फरमाएंगे.
इस प्रोग्राम में मदरसा से शिक्षा पूरी करने वाले कुल नौ आलिम और 17 हाफिज हजरात की दस्तारबंदी (दीक्षांत) की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर जिलानी मोबिन, फैयाज आलम, मो वजीर, शहाब आलम, सलाउद्दीन अंसारी, इमाम जामा मस्जिद समेत मदरसा कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				